पंजाब में किसानों का बड़ा प्रदर्शन, इस दिन बंद करेंगे नेशनल हाईवे
राजस्थान के फलोदी में रविवार शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। बापिणी उपखंड के मटौड़ा क्षेत्र में एक टैंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा भिड़ा। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और ग्रामीणों ने बचाव कार्य में मदद की।
मिली जानकारी के अनुसार, टैंपो ट्रैवलर में सवार सभी लोग जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र से कोलायत स्थित कपिल मुनि आश्रम में दर्शन कर वापस लौट रहे थे। मटौड़ा थाना क्षेत्र में शाम करीब 6:30 बजे यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि टैंपो ट्रैवलर का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मटौड़ा थाना अधिकारी अमानाराम ने बताया कि टक्कर के बाद यात्री वाहन का अगला हिस्सा ट्रेलर में बुरी तरह फंस गया, जिसके कारण शवों और घायलों को बाहर निकालने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा। सभी शवों को ओसियां के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जबकि दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भारत माला हाईवे पर सड़क किनारे ढाबे बने हुए हैं और हादसा ओवरटेक करने के दौरान हुआ। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए और पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद की।






Login first to enter comments.