Thursday, 29 Jan 2026

Breaking : जालंधर भार्गव कैंप लूटकांड: अजमेर से पकड़े गए तीनों आरोपी, पुलिस का बड़ा खुलासा जल्द!

जालंधर के चर्चित भार्गव कैंप ज्वेलर लूटकांड में बड़ी सफलता हाथ लगी है। कमिश्नरेट पुलिस ने लूट में शामिल तीनों आरोपियों को राजस्थान के अजमेर शहर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुशल, गगन और करण के रूप में की गई है।

घटना के बाद पुलिस को इनपुट मिला था कि आरोपी पंजाब से फरार होकर राजस्थान की ओर निकल चुके हैं। इसी आधार पर पुलिस की विशेष टीमें उनकी तलाश में अजमेर पहुंचीं और वहां से उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर जालंधर लाया जा रहा है, जहां उनसे सख्ती से पूछताछ की जाएगी।

ज्वेलरी शॉप में यह लूट वीरवार सुबह हुई थी, जिसमें तीनों लुटेरों ने 850 ग्राम सोना और 2.25 लाख रुपये नकद सिर्फ 1 मिनट 51 सेकंड में लेकर फरार हो गए थे। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और उनकी लोकेशन तक पहुंचने में सफलता पाई।

कमिश्नरेट पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद यह भी साफ होगा कि क्या इस वारदात में कोई और भी शामिल था तथा लूटे गए माल का कितना हिस्सा बरामद किया जा चुका है। पुलिस जल्द ही पूरे मामले का विस्तृत खुलासा करने की तैयारी में है।


51

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132833