अर्बन एस्टेट में सी-7 फाटक के आगे बनेगा नया अंडरपास
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर (राजन) : अर्बन एस्टेट में सी-7 फाटक के आगे नया अंडरपास बनाया जाएगा। इसका प्रस्ताव तैयार - है और जगह भी फाइनल है। इसके बाद अंडरपास का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके बनने से स्थानीय लोगों की समस्या हल हो जाएगी और ट्रैफिक का भी बोझ कम हो जाएगा।
अर्बन एस्टेट में सी-7 फाटक को पक्के तौर पर बंद करने पर साढ़े पांच महीने तक विवाद चलता रहा, क्योंकि सुभाना अंडर ब्रिज तैयार करके खोल दिया गया था। इसी बीच अत्यधिक वर्षा होने पर अंडरपास में पानी भरने से लोगों के लिए यह रास्ता भी बंद हो गया था।
इसलिए सी-7 फाटक को फिलहाल अस्थायी तौर पर खोला गया है, पर फिर से उसे बंद कर दिया जाएगा, क्योंकि इस फाटक के अब दूसरी तरफ नया अंडरपास बनाया जा रहा है। जो अर्बन एस्टेट फाटक से करीब 200 मीटर की दूरी पर ही है। इससे सी-7 फाटक के दोनों तरफ अंडरपास बनने की वजह से स्थानीय लोगों की समस्या हल हो जाएगी और ट्रैफिक को भी बोझ कम हो जाएगा।
इसके बनने से पांच से सात स्कूलों, अस्पताल सहित दस से 15 कालोनियों को बड़ी राहत मिलेगी।
66 फुटी रोड की कालोनियों, अर्बन एस्टेट फेस-2 के लोग कैंट की तरफ आने-जाने के लिए सुभाना अंडर ब्रिज का इस्तेमाल कर सकेंगे, जबकि अर्बन एस्टेट फेस-2, माडल टाउन आदि कालोनियों से आने वाले लोग, अर्बन एस्टेट फेस-1 के आधे हिस्से के लोग, कंगनीवाल, गढ़ा की तरफ से माडल टाउन की तरफ जाने वाला ट्रैफिक नए अंडरपास का प्रयोग करेंगे।
अगले वरसात के मौसम से पहले तैयार करने का रखा लक्ष्य डीआरएम संजीव कुमार ने कहा कि प्रशासन ने सी-7 और सी-8 फाटक को बंद कर उसके विकल्प में अंडरपास का प्रस्ताव रखा था। प्रशासन की तरफ से दिए गए बजट से अंडरपास को तैयार करके दिया गया है। अब स्थानीय लोगों की परेशानी को देख नया अंडरपास तैयार करने का प्रस्ताव आया है और उसे मंजूर कर लिया है। बस कुछ कार्रवाई बाकी है। इसके बाद प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा। अगला बरसात का मौसम आने से पहले नया अंडरपास तैयार करके खोल दिया जाएगा।






Login first to enter comments.