Thursday, 29 Jan 2026

फरहान अख्तर ने किया ‘120 बहादुर’ के पहले गाने ‘दादा किशन की जय’ का Grand launch

फरहान अख्तर ने किया ‘120 बहादुर’ के पहले गाने ‘दादा किशन की जय’ का Grand launch

 

 

एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़, जो भारतीय सिनेमा की कुछ बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, अब लेकर आ रहे हैं अगली बड़ी वॉर ड्रामा फिल्म ‘120 बहादुर’। फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त उत्साह है। इसके टीज़र और पोस्टर ने देशभक्ति की भावना को और गहरा कर दिया है। भारतीय सैनिकों के वीर इतिहास से प्रेरित यह फिल्म एक गहरी और भावनात्मक यात्रा का वादा करती है। जैसे-जैसे रिलीज़ की तारीख करीब आ रही है, मेकर्स ने लखनऊ में भव्य इवेंट के साथ फिल्म के पहले गाने ‘दादा किशन की जय’ को लॉन्च कर म्यूज़िकल प्रमोशन की शुरुआत कर दी।

लखनऊ में हुए इस ग्रैंड लॉन्च इवेंट में फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू मौजूद रही। इस मौके पर फरहान अख्तर, सुखविंदर सिंह, सुबेदार ऑनरेरी कैप्टन रामचंदर यादव जी, हवलदार निहाल सिंह जी (एसएम), 1962 के युद्ध के असली नायकों के परिवार और मेजर शैतान सिंह भाटी (पीवीसी) के बेटे नरपत सिंह भी शामिल हुए। यह पल गर्व, भावनाओं और देशभक्ति से भरा हुआ था। इस मौके पर फरहान अख्तर ने कहा कि “लखनऊ दिल के बहुत करीब है।”

फरहान अख्तर ने बताया कि फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। उन्होंने कहा, “फिल्म की टैगलाइन ‘We will not back down’ (हम पीछे नहीं हटेंगे) हर भारतीय को प्रेरित करेगी।” गाने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “इसका संगीत सलीम–सुलेमान ने तैयार किया है, इसके बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं और इसे सुखविंदर सिंह ने अपनी दमदार आवाज़ में गाया है। यह गाना भारतीय सैनिकों की याद को समर्पित है।”

फिल्म ‘120 बहादुर’ 1962 के युद्ध में रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है, जिसमें 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों ने असाधारण साहस दिखाया था। फरहान अख्तर इस फिल्म में मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी का किरदार निभा रहे हैं, वही बहादुर नेता जिन्होंने अपने साथियों के साथ देश की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक मोर्चा संभाला था। फिल्म का नारा “हम पीछे नहीं हटेंगे” उनकी वीरता, एकता और अटूट जज़्बे का प्रतीक है।

इस दमदार फिल्म का निर्देशन रजनीश ‘रैज़ी’ घई ने किया है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने प्रोड्यूस किया है। ‘120 बहादुर’ 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।


54

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132720