Friday, 30 Jan 2026

पंजाब सरकार ने आम लोगों को दी बड़ी राहत, फ्री किया यह टोल प्लाजा

 

पंजाब सरकार ने राज्य के लोगों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने जगराओं-नकोदर रोड पर बने टोल प्लाजा को उसके निर्धारित समय से लगभग डेढ़ साल पहले ही बंद करने का निर्णय लिया है। यह टोल प्लाजा पहले 15 मई 2027 तक संचालित होने वाला था, लेकिन सरकार ने अब इसके बंद होने का औपचारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आदेश जारी होते ही यह टोल प्लाजा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है।

अब नहीं देना होगा टोल टैक्स
सरकार के इस फैसले से जगराओं-नकोदर मार्ग पर यात्रा करने वाले सभी चालकों को अब टोल टैक्स से पूरी तरह मुक्ति मिल गई है। सरकार ने बताया कि आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने के बाद पिछले साढ़े तीन सालों में अब तक 18 टोल प्लाजा पहले ही बंद किए जा चुके हैं। जगराओं-नकोदर टोल प्लाजा इस क्रम में 19वां टोल प्लाजा है जिसे बंद किया गया है।

अब सड़क का रखरखाव सरकार के अधीन
यह टोल प्लाजा पहले पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर संचालित था। अब इस सड़क की देखरेख और रखरखाव की जिम्मेदारी राज्य सरकार संभालेगी। सरकार का मानना है कि इस कदम से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और परिवहन लागत में भी कमी आएगी।

राजस्व पर असर, लेकिन जनता को राहत प्राथमिकता
अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक जिन 18 टोल प्लाजाओं को पहले बंद किया गया था, उनसे सरकार को सालाना लगभग 222 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होता था। इसके बावजूद सरकार ने इस निर्णय को जनता की सुविधा, सुगम यातायात और राज्य के समग्र विकास की दिशा में अहम कदम बताया है।


67

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133043