Saturday, 31 Jan 2026

वरिंदर सिंह घुम्मन की याद में बना पार्क पढ़ें पूरी खबर

वरिंदर सिंह घुम्मन की याद में बना पार्क

पढ़ें पूरी खबर 

 

जालंधर (राजन) : फिटनेस और खेल संस्कृति को नई दिशा देने के उद्देश्य से जालंधर में डीसी एवं पुलिस कमिश्नर निवास पार्क में नवनिर्मित वॉलीबॉल और बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पार्क का नाम विश्व प्रसिद्ध बॉडीबिल्डर वरिंदर सिंह घुमन के नाम पर रखा गया।

इस अवसर पर मेयर वनीत धीर और वरिंदर सिंह घुमन के तीनों बच्चे राजा गुरतेज वीर सिंह, भगवंत सिंह घुमन और सुखमन घुमन विशेष रूप से उपस्थित रहे। वरिंदर सिंह घुमन के बच्चों ने अपने हाथों से पार्क का उद्घाटन किया और इसे वरिंदर सिंह घुमन जैसे महान व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि देने वाला प्रेरणादायक कदम बताया।

पहल के आयोजकों ने कहा कि अब यह पार्क “वरिंदर सिंह घुमन पार्क” के नाम से जाना जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके समर्पण और अनुशासन से प्रेरणा ले सकें। उन्होंने बताया कि घुमन की असमय मृत्यु ने पूरे देश को झकझोर दिया था, और इस नामकरण से उनका नाम और योगदान हमेशा लोगों की यादों में जीवित रहेगा।

आम आदमी पार्टी सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का लक्ष्य जालंधर को “स्मार्ट, सेफ और फिट सिटी” बनाना है। आने वाले समय में कई अन्य इलाकों में भी ओपन जिम, रनिंग ट्रैक और बच्चों के खेल क्षेत्र विकसित किए जाएंगे।

मेयर वनीत धीर ने कहा कि शहर में विकास कार्यों के साथ-साथ खेल और फिटनेस को लेकर गंभीरता से काम किया जा रहा है। उनका उद्देश्य है कि जालंधर न सिर्फ औद्योगिक या शैक्षणिक केंद्र के रूप में बल्कि एक स्वस्थ, खुशहाल और सक्रिय शहर के रूप में पहचाना जाए। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी पहलें नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ सामुदायिक एकता को भी मजबूत करती हैं।

स्थानीय निवासियों, युवाओं और खेल प्रेमियों ने इस पहल का स्वागत किया और कहा कि जालंधर में इस तरह के फिटनेस ज़ोन और खेल सुविधाएं युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगी। कई नागरिकों ने कहा कि वरिंदर सिंह घुमन जैसे व्यक्तित्व को समर्पित यह पार्क आने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का प्रतीक बनेगा। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर वरिंदर सिंह घुमन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में शहर की कई प्रतिष्ठित हस्तियां भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम जालंधर को फिटनेस और खेल के क्षेत्र में नई पहचान देगा और समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और एकता का संदेश फैलाएगा।


62

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 134258