Thursday, 29 Jan 2026

जालंधर जिमखाना क्लब की सदस्यता हुई महंगी, नए साल से देनी होगी इतने लाख रुपए फीस

 

जालंधर के प्रतिष्ठित जिमखाना क्लब ने अपनी कार्यकारिणी बैठक में कई महत्वपूर्ण और बड़े फैसले लिए हैं। इनमें सबसे अहम है क्लब की नई सदस्यता फीस में भारी बढ़ोतरी। अब क्लब की नई सदस्यता फीस ₹15 लाख होगी जो 1 जनवरी 2026 से लागू की जाएगी। इस फैसले के बाद क्लब का सदस्य बनना अब और भी खर्चीला हो जाएगा।

₹1.37 करोड़ का रिकॉर्ड मुनाफा
क्लब ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपनी बैलेंस शीट पास कर दी है। इस दौरान क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ₹1 करोड़ 37 लाख 36 हजार 856 रुपये का रिकॉर्ड प्रॉफेट (मुनाफा) दर्ज किया है। यह मुनाफा क्लब की मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है।

मीटिंग में हुए विकास और सुविधाओं से जुड़े अहम फैसले

किड्ज़ ज़ोन का विस्तार : बच्चों के खेलने की जगह (किड्ज़ ज़ोन) को बड़ा किया जाएगा। इसके लिए, पास के स्मोकिंग ज़ोन को तोड़ दिया जाएगा और उस जगह को किड्ज़ ज़ोन में मिला दिया जाएगा, जिससे बच्चों को खेलने के लिए अधिक जगह मिल सकेगी।

गैस्ट रूम के लिए नई लिफ्ट : सदस्यों और मेहमानों की सुविधा के लिए गैस्ट रूम तक जाने के लिए एक नई लिफ्ट लगाने को मंजूरी दी गई है।

कर्मचारियों का स्थायीकरण और नई भर्ती नीति : 13 कर्मचारियों को स्थायी (Permanent) करने का फैसला लिया गया है। भविष्य में भर्ती होने वाले नए कर्मचारियों को पहले 3 साल एडहॉक (Ad-hoc) पर रखा जाएगा, जिसके बाद उन्हें स्थायी करने की प्रक्रिया शुरू होगी।

अन्य सुधार कार्य: तंबोला खेलने वाली जगह की पुरानी लकड़ी की फेंसिंग हटाकर अब लोहे की मज़बूत फेंसिंग लगाई जाएगी। इसके अलावा, बुजुर्ग सदस्यों को आराम देने के लिए कार्ड रूम की पुरानी और अनकंफर्टेबल कुर्सियों को भी बदला जाएगा।

कार्यकारिणी में मौजूद रहे ये पदाधिकारी
क्लब की इस महत्वपूर्ण बैठक में डिवीज़नल कमिश्नर अरुण सेखड़ी, क्लब प्रधान एवं ऑनरेरी सेक्रेटरी संदीप बहल (कुक्की), सीनियर वाइस प्रधान अमित कुकरेजा, ट्रेज़रर सौरभ खुल्लर, जॉइंट सेक्रेटरी अनु माटा और अन्य कार्यकारिणी सदस्य शामिल रहे। क्लब प्रबंधन ने आने वाले समय में और भी विकास कार्य करने की योजना बनाई है।


44

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132833