Thursday, 29 Jan 2026

भद्दे शब्द, गंदी नीयत और अब जेल की राह! लगा जालंधर SHO पर लगा POCSO एक्ट

जालंधर के फिल्लौर थाने के सस्पेंड SHO भूषण कुमार पर अब POCSO एक्ट (Protection of Children from Sexual Offences Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। SHO पर आरोप है कि उसने रेप पीड़िता बच्ची से भद्दे कमेंट किए और उसे चूमने की कोशिश की।

तुम मुझे बहुत सुंदर लगती हो

9 अक्टूबर को रेप पीड़िता की मां अपनी शिकायत लेकर थाना फिल्लौर पहुंची थी। आरोप है कि शिकायत दर्ज करने के बहाने SHO भूषण कुमार ने महिला से डबल मीनिंग बातें कीं और उसे अकेले मिलने को कहा। बच्ची से भी अनुचित शब्दों में बात की।

SSP ने भेजी रिपोर्ट

जालंधर SSP नरिंदर पाल सिंह ने IPS अधिकारी की जांच रिपोर्ट पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को भेज दी है। यह रिपोर्ट ASP मनजीत कौर की सुपरविजन में तैयार की गई है।

महिला आयोग लगा चुका है फटकार

दो दिन पहले चंडीगढ़ में महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने SHO भूषण कुमार को तलब कर कड़ी फटकार लगाई थी। उन्होंने SHO से थाने का CCTV फुटेज मांगा और कहा- “तुम्हें शर्म आनी चाहिए, ये बच्ची 14 साल की है। ‘तुम मुझे सुंदर लगती हो’ जैसे शब्द कैसे बोल सकते हो?

पहले भी लिया जा चुका है एक्शन

भूषण कुमार को महिलाओं से डबल मीनिंग बातें करने और अनुचित व्यवहार की शिकायतों के बाद पहले सस्पेंड किया गया था, फिर लाइन हाजिर किया गया। बाद में FIR भी दर्ज की गई थी।


47

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132832