लद्दाख जाना बहुत से लोगों के लिए एक सपना है पर कुछ लोग ऐसे हैं कि जो इस सपने को बहुत ही जल्दी पूरा करते हैं और अपने पर्सनल व्हीकल से इस जगह को पूरा करना एक अलग लेवल की अचीवमेंट है और ऐसे ही जालंधर के अभिषेक गुप्ता ( अभिस्ताग्राम) जो हर महीने कोई ऐसी जगह पर जाते है । वह इस लेवल का ट्रैवल करते हैं कि जो ऐसी ग्राउंड क्लीयरेंस यामाहा r15 एम की बाइक्स पर करना बहुत मुश्किल है पिछली बार उन्होंने केदारनाथ से लेकर स्पीति वैली दुनिया की सबसे ऊंचाइयों वाली जगह पर किया था इस बार लेह लद्दाख अपनी बाइक पर गए और इस बाइक पर ऐसा सफर करना बहुत ही बड़ी बात है और सबसे बड़ी बात की यह सफर उन्होंने पूरे 5 दिन में कवर किया गया जालंधर से जाकर श्रीनगर पहली पहली रात, दूसरी रात कारगिल में तीसरी रात लेह लद्दाख में चौथी रात मनाली के पास में और पांचवी रात अपने घर जलंधर। तो ऐसे रूट करने के लिए भी बहुत साहस और पैशन चाहिए होता है और बहुत से लोग यह सर्किट पूरा तो करना चाहते हैं पर नहीं कर पाए क्योंकि लद्दाख जाने के लोगों लगता है कि 14 से 15 दिन चाहिए पर ऐसे सर्किट कर करने के लिए उन्होंने सिर्फ 5 दिन लगे और वह ऐसे बहुत सारी चीज करते रहते हैं और वह लोगों को प्रेरित भी करते हैं कि अपनी यात्रा को बहुत ही अच्छे तरीके से । लद्दाख जाना कोई बड़ी बात भी नहीं है पर उन लोगों के लिए एक सपना है कि जो अपने व्हीकल पर जाना चाहते हैं तो इस टाइम पर लद्दाख में बर्फबारी भी शुरू हो चुकी है तो जिन लोगों को जाना है वह सिर्फ गाड़ियों से जा सकते हैं वह भी 4× 4 व्हीकल।






Login first to enter comments.