भारत के चीफ जस्टिस गवई पर हमला,देश के संविधान पर हमला : सन्नी सहोता

यूनियनों ने कहा अब नहीं करेंगे बर्दाश्त और  प्रधानमंत्री मोदी का पुतला जलाया ।

जालंधर आज तिथि 10 अक्टूबर (सोनू) : सफाई मजदूर फेडरेशन पंजाब के बैनर तले जरनल सैक्ट्री सन्नी सहोता के नेतृत्व में नगर निगम जालंधर की सभी युनियनों ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी का श्री राम चौक में  पुतला फूँका और इस बात की कड़े शब्दों में नीन्दा की, कि भारत देश के  चीफ जस्टिस श्री भूषण रामकृष्ण गवई पर जूता फैंकने वाले तुच्छ वकील पर कानूनी कार्यवाही क्यों नहीं की गई । सन्नी सहोता ने कहा की भाजपा की दलित-विरोधी तथा  साविधान विरोधी नीतियों के खिलाफ सामाजिक मुहिम चलाई जाएगी। भाजपा पार्टी द्वारा देश में बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के रचे गए संविधान और देश भर के लाखों दलितों के सनमान को समय समय पर ठेस पहुँचाती रही है। जिसे भारत देश के दलित अब कतई बर्दाश्त नही करेंगे।इस अवसर पर शामिल यूनियनें निगम सफाई मजदुर यूनियन,सैंट्री इन्सपैक्टर ऐसोसिएशन, क्लैरीकल स्टाफ यूनियन, कर्मचारी तालमेल कमेटी, सैटरी सुपरवाईजर यूनियन, वाटर स्पलाई इम्पलाईज यूनियन,वाटर स्पलाई रीक्वरी स्टाफ यूनियन, वाटर स्पलाई टैक्नीकल वर्कर यूनियन,नगर निगम फ़ीटर कुली एम्पलाईज यूनियन,फायर ब्रिगेड एम्पलाइज यूनियन, सीवरमैन एम्पलाईज यूनियन,नगर निगम जालन्धर ड्राईवर एंड जे.सी.बी.ओपरेटर यूनियन,सेवादार एम्पलाई यूनियन,सफाई मजदूर यूनियन,नगर निगम लेबर एंड टैक्नीकल बर्कर्स यूनियन,म्यूंसीपल कर्मचारी दल पंजाब। यूनियानों से मुख्या रूप में शामिल पवन अग्निहोत्री,पवन हँस,सन्नीै सेठी,गौरव गिल,अनिल सभरवाल,रजनीश बग्गा, छोटा राजू,जोन्टी,गुरप्रीत गोपी,हरजीत बोब्बी,बिल्ला सभरवाल,स.गुरबिंदर सिंह बिट्टू,विक्की सहोता,अमर कल्याण,करण थापर,राहुल सभरवाल,हुसन लाल, संजीव भारद्वाज,रजीव गिल,राजिंदर सहोता,नरेश लल्ला,विक्रम,गोपल खोसला,प्रदीप सर्बटे, परमजीत सिंह,राकेश कुमार,राजेश कुमार, हैप्पी,विनोद सहोता,शाम लाल गिल,अनुप कुमार, सोनु कोंसलर,जुगल किशोर,रंजीत सिंह,रूबी, भूषण कुमार,बरिंदर नाहर,स.कुलबिंदर सिंह, विक्रांत सिधु,सिकन्दर गिल,अमण दीप,जतिन्द्र कुमार सोनू,हैप्पी,सुनील कुमार,टीटू संगर,नीरज साहि, राज कुमार,गौरव भारद्वाज,नछतर सिंह, रिन्कू,रामेश कुमार, गोपाल,सुनील कल्याण, पवन कुमार,विजय सोंधी आदि।

6

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 107973