नवजोत सिद्धू की एक फोटो ने पंजाब में गर्माई सियासत, सीएम मान ने किया यह कटाक्ष

पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अचानक दिल्ली में प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात कर पंजाब की सियासत में एक बार फिर हलचल मचा दी है। मुलाकात के बाद सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रियंका गांधी के साथ फोटो पोस्ट की। उन्होंने लिखा कि अपने मार्गदर्शक, प्रकाशस्तंभ और संरक्षक देवदूत से मिला। कठिन और चुनौतीपूर्ण समय में साथ देने के लिए बस उनके और भाई के प्रति आभारी हूं। 

काफी अहम मानी जा रही है मुलाकात 
यह मुलाकात इसलिए बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि नवजोत सिद्धू की पत्नी, डॉ. नवजोत कौर सिद्धू अमृतसर से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं और उन्होंने ज़मीन पर लोगों से मिलना भी शुरू कर दिया है। यह सब 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस में सिद्धू परिवार की बढ़ती सक्रियता को दर्शाता है। 

कितनी बार राजनीति में आएंगे 
सिद्धू की इस मुलाकात पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तंज कसने का मौका नहीं छोड़ा। सीएम मान ने कहा कि सिद्धू कितनी बार राजनीति में आएंगे हैं और कितनी बार छोड़कर जाते हैं। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, "न मैं प्रियंका गांधी की अपॉइंटमेंट लाकर देता हूं, न मुझे पूछ कर मिलते हैं। कभी कहते हैं शोज में जाना है, कभी पंजाब के एजेंडे की फाइल से धूल हटाते हैं।" मान ने सिद्धू को ऑल द बेस्ट कहकर अपनी बात समाप्त की। 

गुटों में बंटी कांग्रेस में हलचल 
सिद्धू की इस हाई-प्रोफाइल मुलाकात से पंजाब कांग्रेस के अंदर भी हलचल मच गई है। पार्टी पहले ही प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर राजा वड़िंग और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा समेत कई गुटों में बंटी हुई है। राजा वड़िंग के पास लुधियाना से सांसद चुने जाने के बाद भी प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी है। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा गर्म है कि कहीं कांग्रेस हाईकमान एक बार फिर सिद्धू परिवार को कोई बड़ी जिम्मेदारी देकर राज्य की राजनीति में नया समीकरण न बना दे।

29

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 108039