जालंधर में आगामी त्योहारों के मद्देनजर पटाखा मार्केट लगाने के लिए आज लकी ड्रॉ निकाला गया। इस ड्रॉ में 317 कारोबारियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से केवल 20 कारोबारियों की किस्मत चमकी है। इन भाग्यशाली कारोबारियों को जल्द ही पटाखा बेचने के लिए लाइसेंस जारी किए जाएंगे।
324 में से 7 आवेदन रद्द
पटाखा कारोबारी ने बताया कि इस बार पटाखा मार्केट के लिए कुल 324 आवेदन भरे गए थे। इनमें से 7 आवेदन रद्द कर दिए गए, क्योंकि कुछ आवेदकों की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी। इसके बाद शेष 317 वैध आवेदनों में से लकी ड्रॉ के जरिए 20 कारोबारियों का चयन किया गया।
इस बार छोटी होंगी दुकानें और बदली जगह
पटाखा कारोबारी ने कहा कि बर्ल्टन पार्क में पटाखा मार्केट के लिए साढ़े 8 एकड़ जगह होती थी, जहां 80x30 फीट की दुकानें बनती थीं। हालांकि इस बार जगह कम होने के कारण दुकानें छोटी बनाई जाएंगी। इस बार पटाखा मार्केट के लिए केवल ढाई एकड़ जगह उपलब्ध है। इसलिए दुकानों का आकार घटाकर 40x30 फीट किया जा रहा है।
इस साल पटाखा मार्केट पठानकोट बायपास जहां सर्कस लगती है, उस स्थान पर लगाई जाएगी। दुकानें बनाने का काम अभी शुरू होना है, जिसके बाद दुकानदारों के लिए जरूरी हिदायतें जारी की जाएंगी। हालांकि अस्थायी लाइसेंस एक महीने के लिए वैध होता है, पर हर साल की तरह पटाखे की दुकानें लगाने के लिए 4-5 दिन का ही समय दिया जाता है।
सुरक्षा नियमों का पालन अनिवार्य
डीसीपी नरेश डोगरा ने स्पष्ट किया है कि लाइसेंस प्राप्त दुकानदारों को कानून का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने सुरक्षा के मद्देनज़र निर्देश दिया है कि दुकानदारों को अपनी दुकान के बाहर मिट्टी और पानी भरकर रखना अनिवार्य होगा, ताकि किसी भी अप्रिय घटना (आग लगने) की स्थिति में उनका तुरंत उपयोग किया जा सके।
Login first to enter comments.