इटली में जालंधर के तीन युवकों की मौत पढ़ें पूरी खबर

इटली में जालंधर के तीन युवकों की मौत

पढ़ें पूरी खबर 

 

 

जालंधर (राजन) : इटली में पांच अक्टूबर को कार की ट्रक के साथ टक्कर में पंजाब के चार युवाओं की मौत हो गई थी, जिनमें तीन जालंधर के रहने वाले थे। राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने मरने वाले युवाओं के शव भारत लाने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर से संपर्क किया है। मृतकों की पहचान हरविंदर सिंह निवासी गांव घोड़ेवाली, सुरजीत सिंह निवासी गांव मेदा शाहकोट, मनोज कुमार निवासी आदमपुर और जसकरण सिंह निवासी जिला रोपड़ है।

हरविंदर सिंह और सुरजीत सिंह के स्वजन ने संत सीचेवाल के कार्यालय से संपर्क कर मदद की गुहार लगाई थी। इस पर सीचेवाल ने विदेश मंत्रालय में बात कर चारों युक्कों के शव भारत लाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। पिंड मेदा के मुख्तियार सिंह ने बताया कि उनका भाई सुरजीत सिंह दिसंबर 2024 में इटली गया था। उनके परिवार के पास केवल तीन एकड़ जमीन है। सीमित आय के कारण सुरजीत पहले दुबई में भी काम कर चुका था. लेकिन वहां सफलता नहीं मिली। इसलिए उसने करीब नौ महीने पहले इटली का रुख किया था। गांव घोडेवाही के हरविंदर सिंह को परिवार ने साढ़े चार लाख रुपये का कर्ज लेकर विदेश भेजा था, ताकि परिवार की गरीबी दूर की जा सके। हरविंदर सिंह इटली में ब्रोकली तोड़ने का काम करता था। उसके पिता पिछले छह साल से कैंसर से पीड़ित हैं। घर में कमाने वाला हरविंदर ही था। उसकी मृत्यु से परिवार सदमे में है।

5

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 107974