रुकिए! कहीं आप भी तो नहीं पिला रहे अपने बच्चों को यह कफ सिरप, पंजाब सरकार ने लगा दिया है बैन

पंजाब सरकार ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री और उपयोग पर तुरंत रोक लगा दी है। यह कार्रवाई फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) की रिपोर्ट के बाद की गई है, जिसमें इस सिरप को मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक पाया गया है।

खतरनाक रसायन की उच्च मात्रा
FDA के ज्वाइंट कमिश्नर (ड्रग्स) द्वारा जारी आदेश में यह बताया गया है कि सिरप के नमूनों में खतरनाक रसायन डायथिलीन ग्लाइकोल की मात्रा 46.2 प्रतिशत पाई गई है। यह मात्रा इंसानी शरीर के लिए खासकर बच्चों के लिए बेहद ज़हरीली और असुरक्षित है।

उत्पादक और अन्य जांच रिपोर्ट
यह कफ सिरप श्रीसन फार्मास्युटिकल्स द्वारा तैयार किया गया है, जो बैंगलोर हाईवे, संगुवरचत्रम, जिला कांचीपुरम (तमिलनाडु) में स्थित है। मध्य प्रदेश की ड्रग कंट्रोल लैब की जांच में भी इस सिरप को पहले ही अमानक और असुरक्षित घोषित किया जा चुका है।

स्टॉक रखने वालों के लिए निर्देश
पंजाब के FDA विभाग ने सभी फार्मासिस्टों, वितरकों, डॉक्टरों और अस्पतालों को सख्त निर्देश दिए हैं। अगर उनके पास यह दवा स्टॉक में है तो इसकी बिक्री या उपयोग तुरंत रोक दें। स्टॉक की जानकारी जल्द से जल्द drugscontrol.fda@punjab.gov.in पर भेजें।

18

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 108039