जालंधर में सुबह से हो रही बारिश, पंजाब में आने वाले 24 घंटे हैं काफी भारी

जालंधर में सुबह तेज बारिश से मौसम ठंडा हो गया। वहीं अमृतसर में रात और सुबह हुई बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। लुधियाना में हल्की बूंदाबांदी के बाद बादल छाए हुए हैं, वहीं मोहाली में नमी बनी हुई है और बारिश की संभावना जताई जा रही है।

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से अगले 24 घंटे भारी
मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के चलते उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। यह सिस्टम मंगलवार सुबह तक पंजाब और हिमाचल के ऊपरी इलाकों में एक्टिव रहेगा। बारिश से पहाड़ी इलाकों में सामान्य से ज्यादा पानी गिरने लगा है, जिससे पंजाब में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। बांधों का जलस्तर लगातार ऊपर जा रहा है। 

13 जिलों में ऑरेंज, बाकी में यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने पंजाब के 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और बाकी जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला, होशियारपुर, जालंधर, नवांशहर, लुधियाना, रूपनगर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और संगरूर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में यैलो अलर्ट जारी है। बारिश के साथ-साथ राज्य में 40 किमी की रफ्तार से हवाएं भी बह रही हैं।

21

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 108039