Thursday, 29 Jan 2026

जिला भाषा दफ्तर में पंजाबी कंप्यूटर टाइप/शार्टहैंड कोर्स में 18 अगस्त तक दाखिला I

जिला भाषा दफ्तर में पंजाबी कंप्यूटर टाइप/शार्टहैंड कोर्स में 18 अगस्त तक लिया जा सकता है दाखिला
एक वर्षीय कोर्स के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रैजुएशन
जालंधर, 26 जुलाई
जिला भाषा अधिकारी जसप्रीत कौर ने आज बताया कि भाषा विभाग द्वारा 1 सितंबर से शुरू किए जाने वाले पंजाबी कंप्यूटर टाइप/शार्टहैंड कोर्स में प्रवेश की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2023 है।
उन्होंने बताया कि इस एक वर्षीय कोर्स में प्रवेश के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रैजुएशन है। उन्होंने आगे बताया कि इच्छुक उम्मीदवार जिला भाषा कार्यालय, कमरा नं. 215, दूसरी मंजिल, तहसील परिसर, जालंधर में संपर्क कर सकते है।


11

Share News

Latest News

Number of Visitors - 132732