जालंधर में लगेगा 9 घंटे का पावर कट, इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली

जालंधर शहर में रविवार, 5 अक्तूबर 2025 को बिजली विभाग (PSPCL) द्वारा मेंटेनेंस कार्य के चलते कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। विभाग ने प्रभावित होने वाले इलाकों और समय की जानकारी जारी कर दी है।

फोकल प्वाइंट और आसपास के इलाके (10 AM से 7 PM)

सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक 66 केवी फोकल प्वाइंट नंबर 1 और 2 सब-स्टेशन से जुड़े इलाकों में बिजली नहीं रहेगी।

• मुख्य प्रभावित क्षेत्र: फोकल प्वाइंट में स्थित इंडस्ट्रीज़।

• अन्य प्रभावित इलाके: सीड कॉरपोरेशन, पायलट, डी-ब्लॉक, पंज पीर, न्यू शंकर और मोखे क्षेत्र।

रंधावा मसांदा सब-स्टेशन से जुड़े इलाके (9 AM से 5 PM)

इसके अलावा, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रंधावा मसांदा सब-स्टेशन से जुड़े इलाकों में भी बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

• प्रभावित क्षेत्र: रंधावा मसांदा, उद्योग नगर, कैनाल रोड, संजय गांधी नगर, गुरु अमर दास नगर, दादा कॉलोनी, इंडस्ट्रियल एरिया, सैनी कॉलोनी और स्वरन पार्क।

बिजली विभाग ने शहर के निवासियों और उद्योगपतियों से अनुरोध किया है कि वे इस बिजली कटौती को ध्यान में रखते हुए अपने दिनभर के कामकाज की योजना पहले से बना लें और असुविधा से बचने के लिए आवश्यक सावधानी बरतें।

28

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 108039