आई लव मोहम्मद विवाद पर हिंदू संगठनों ने पुलिस को दिया 2 दिन टाइम, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की

जालंधर में आई लव मोहम्मद विवाद को लेकर हिंदू संगठनों ने श्रीराम चौक (कंपनी बाग चौक) पर धरना लगा दिया है। इस दौरान हिंदू संगठनों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। माहौल को देखते हुए DCP नरेश डोगरा मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच के लिए 2 दिन का समय मांगा। इस पर हिंदू संगठन सहमत हो गए और धरना खत्म कर दिया।

योगेश मैनी से मारपीट हुई - हिंदू संगठन
हिंदू संगठनों की मांग है कि जिन लोगों ने कानून को अपने हाथ में लिया और जय श्री राम कहने पर योगेश नाम के व्यक्ति को पीटा है उनकी गिरफ्तारी हो। बीते दिन में डीसी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे मुस्लिम संगठन और हिंदू संगठन के व्यक्ति के बीच झड़प हो गई थी। 

डीजीपी इस तरफ ध्यान दें - केडी भंडारी
धरने की अगुआई कर रहे BJP नेता एवं पूर्व विधायक केडी भंडारी ने कहा कि कल दुखद घटना घटी है। ये एक चिंगारी है, जो आगे पूरे पंजाब में भड़केगी। हमारे भाईचारे को बिगाड़ने की कोशिश हो रही है। पंजाब गुरुओं की धरती है। पंजाब DGP इस और ध्यान दें। जिन लोगों ने युवक को पीटा है, उन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार करे।

DCP नरेश डोगरा ने दिया यह बयान
शिकायत के आधार पर मुस्लिम नेता अयूब खान, नमीन खान व 2 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ अपशब्द बोलने, जबरदस्ती रोकने, धमकाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

जानिए कैसे शुरू हुआ यह पूरा विवाद
दरअसल 3 अक्टूबर को ऑल इंडिया उलेमा के मैंबर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर को यूपी में हो रहे आई लव मोहम्मद विवाद पर ज्ञापन देने जा रहे थे। इसी दौरान वहां से स्कूटर से गुजर रहे योगेश मैनी ने उनके सामने जय श्रीराम का नारा लगा दिया। जिसके बाद मुस्लिमों ने उसे रोक लिया और उसके स्कूटर की चाबी निकाल ली।

योगेश का कहना है कि मुस्लिम युवकों ने उसके साथ धक्का-मुक्की की और उसे  जबरन अल्लाह हू अकबर का नारा लगाने को कहा गया। उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इस घटना के बाद हिंदू संगठन भड़क गए और उन्होंने रात साढ़े 8 बजे तक संविधान चौक (बीएमसी चौक) को जाम कर दिया। 

10

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 108039