प्रकाश पर्व पर श्रद्धालुओं को लेकर विवाद, पाकिस्तान ने सिख संगत से नानकशाही कैलेंडर अपनाने को कहा
मुस्लिम समाज 3 अक्टूबर को जुम्मे की नमाज के बाद कंपनी बाग चौक जालंधर से पुलिस कमिश्नर ऑफिस जालंधर तक प्रोटेस्ट मार्च निकालेगा ।
मुसलमानों पर झूठे मुकदमे बनाकर पुलिस कानून की धज्जियां उड़ा रही है : नईम खान
----आई लव मोहम्मद,- I love Mohammed,
जालंधर तिथि 1अकतृवर (सोनू) एडवोकेट नईम खान ने कहा कि बरेली के अंदर जिस तरीके से संविधान की धारा 14, 19,21,25,की धज्जियां उड़ाई गई है और छोटे-छोटे बच्चों पर लाठियां बरसाई गई ,जेल में डाला गया है लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं, मौलाना तौकीर राजा साहब को जेल भेज दिया गया है मुसलमानों पर झूठे मुकदमे बनाकर पुलिस कानून की धज्जियां उड़ा रही है, लोगों पर जुल्म की इंतिहा की जा रही है ।
एडवोकेट नईम खान ने वताया की इस जुलम के खिलाफ, संविधान को बचाने के लिए कानून का राज कायम रखने के लिए योगी सरकार व यूपी पुलिस के खिलाफ 3 अक्टूबर को जुम्मे की नमाज के बाद वक्त करीब 2.30 बजे कंपनी बाग चौक जालंधर से पुलिस कमिश्नर ऑफिस जालंधर तक पीसफुल प्रोटेस्ट मार्च निकाला जाएगा और माननीय राष्ट्रपति के नाम से यूपी सरकार व यूपी पुलिस के खिलाफ एक मांग पत्र दिया जाएगा ।
Login first to enter comments.