Saturday, 31 Jan 2026

जालंधर पॉश इलाके में 12 जहरीले सांप निकलने से मचा हड़कंप, देखें Video

जालंधर महानगर की पॉश कॉलोनी में खाली से 12 जहरीले सांप निकलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इसमें एक कोबरा, 3 जोड़े नर-मादा शामिल है। इस घटना को लेकर इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। लोगों ने घटना को लेकर तुरंत सपेरे को बुलाया। जहां सपेरों ने कई घंटो की मशक्कत के बाद सांपों को काबू किया।

इलाका निवासियों का कहना हैकि सूर्य एन्क्लेव में ट्रिनिटी कॉलेज के नजदीक खाली प्लॉट से यह सांप निकले है। उन्होंने कहा कि अक्सर बच्चे इस प्लाट के पास खेलते हैं। लेकिन गनीमत रही कि किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। लोगों का कहना है कि उक्त जगह पर कूंडे की गंदगी के कारण सांप आ गए। 

इलाका निवासी अमित सहगल ने कहा कि उनके इलाके में शर्मा ने सांप देखें। जिसके बाद उसने सभी को घटना की सूचना दी। इलाका निवासियों द्वारा बुलाए गए 2 सपेरों ने घंटों मशक्कत कर सभी सांपों को काबू किया। इस दौरान सपेरों ने एक-एक करके  दर्जनभर सांपों को काबू किया। यह देख इलाका निवासी घबरा गए। दोनों सपेरे इन सांपों को काबू करके साथ ले गए।


85

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 134881