अक्टूबर में आपकी जेब पर सीधा वार! गैस सिलेंडर-स्पीड पोस्ट हुए महंगे, जानिए 5 बड़े बदलाव जो आपको तुरंत जानने चाहिए! 

अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है और आज से 5 अहम बदलाव हो रहे हैं। जिनका असर आम लोगों पर पड़ेगा। कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम साढ़े 16 रुपए बढ़ा दिए हैं। वहीं अब ट्रेन में रिजर्वेशन ट्रेन के लिए आधार कार्ड का वेरिफिकेशन होन जरूरी हो गया है।

UPI से पैसे मांगने की रिकवेस्ट बंद
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) UPI में पीयर-टु-पीयर (P2P) कलेक्ट रिक्वेस्ट को पूरी तरह बंद करने का निर्देश दिया है। इसका मतलब है कि अब कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से UPI के जरिए पैसे मांगने की रिक्वेस्ट नहीं भेज सकेगा। यह रोक सिर्फ P2P कलेक्ट रिक्वेस्ट पर है। मर्चेंट्स अभी भी पेमेंट कलेक्ट करने के लिए रिक्वेस्ट का इस्तेमाल कर सकेंगे।

ट्रेन की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आधार जरूरी
अब ट्रेन की जनरल रिजर्वेशन की टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिछए आधार वेरिफिकेशन जरूरी हो गया है। हालांकि यह सिर्फ IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर या फिर एप पर जनरल रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट में टिकट बुक करने के लिए जरूरी होगा।
 
कर्मशियल सिलेंडर हुआ महंगा
पेट्रोलियम कंपनियों ने आम लोगों को झटका देते हुए कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमत 16.50 रुपए तक बढ़ा दी है। दिल्ली में इसकी कीमत 15.50 रुपए बढ़कर ₹1595.50 हो गई है। पहले ये ₹1580 में मिल रहा था। 

स्पीड पोस्ट सर्विस महंगी
स्पीड पोस्ट सर्विस महंगी हो गई है। इंडिया पोस्ट ने अलग-अलग कैटेगरी के लिए नए चार्जेस लगाए हैं। इसके साथ ही सिक्योरिटी और सुविधाओं में भी सुधार किया गया है। OTP बेस्ड डिलीवरी के लिए प्रति सामान ₹5 एक्सट्रा+GST देना होगा। डिलीवरी का रियल-टाइम स्टेटस SMS से मिलेगा। स्टूडेंट्स को 10% डिस्काउंट और बल्क कस्टमर्स को 5% की छूट मिलेगी।

NPS में पूरी रकम शेयर बाजार में लगा सकेंगे
NPS के नॉन-गवर्नमेंट सब्सक्राइबर्स अब अपनी पूरी रकम शेयर बाजार में निवेश कर सकेंगे। अभी तक NPS में इक्विटी इन्वेस्टमेंट लिमिट 75% तय थी। इसका फायदा उन लोगों को होगा जो ज्यादा रिटर्न के लिए स्टॉक मार्केट में रिस्क लेने को तैयार हैं। इससे निवेशकों को रिटायरमेंट तक बड़ा फंड बनाने का मौका मिलेगा।

28

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 108039