उनकी रिटायर्डमैन्ट की पार्टी नगर निगम की संयुक्त यूनियानों ने टाउन हाल में की गई ।
सैंट्री इंस्पैक्टर अशोक भील द्वारा जालंधर में बंद किए गये डम्प जिनमें मॉडल टाउन शमशान घाट के पास कूड़े का डम्प,खालसा स्कुल डम्प,प्लाजा चौक डम्प,किशन पुरा चौक हैं के लिए सदा याद किया जाएगा ।
जालंधर आज तिथि 30 सितंबर (सोनू) : नगर निगम के सैंट्री इंस्पैक्टर अशोक भील अपनी ड्यूटी से रिटायर्ड हो गये है। उनकी रिटायर्डमैन्ट की पार्टी नगर निगम की संयुक्त यूनियानों ने टाउन हाल में की। इस अवसर पर श्री चन्दन गरेवल चेयरमैन सफाई कर्मचारी कमीशन पंजाब,मेयर श्री विनीत धीर,सी.डिप्टी मेयर श्री मलकित सिंह सुभाना,कमिश्नर श्री संदीप ऋषि,हैल्थ ऑफिसर डा.श्री कृष्ण,विपन सभरवाल,विनोद गिला आदि ने अशोक भील को बधाई दी और स्नमानित किया। सैंट्री इंस्पैेक्टर अशोक भील 1993 में सफाई सेवक के तौर पर नगर निगम जालंधर में ड्यूटी पर तैनात हुए थे। 2009 में वह सैंट्री सुपरवाइजर बने, 2015 में सैंट्री सुपरवाइजर के पद् से सैंट्री इंस्पैक्टर बने। अशोक भील ने जालंधर शहर की सफाई व्यवस्था एवं शहर में खुले में कूड़े के डम्पों को खत्म करने और उन डम्पों के कूड़े को सही डम्पों पर भेजनें का उचित प्रबंध किया। इनमें कुछ डम्पो की शिकायतें नैशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल नई दिल्ली,मुख्या मंत्री पंजाब तक पहुंची थी। जिसको लेकर डा. रवजोत सिंह स्थानक सरकार मंत्री पंजाब, दिल्ली से आम आदमी पार्टी के बारिष्ठ नेता श्री मनीष सिसोदिया भी नगर निगम प्रशासन से इन खुल्ले में डम्पो को लेकर नराज हुए थे। नगर निगम कमिश्नर श्री गौतम जैन ने विबादिस्त डम्पों को खत्म करने के लिए सैंट्री इंस्पैक्टर अशोक भील की ड्यूटी लगाई। जो कि पहले ही दर्जनों डम्प बंद कराने का श्रेह प्राप्त कर चुके थे। सैंट्री इंस्पैक्टर अशोक भील द्वारा जालंधर में बंद किए गये डम्प जिनमें मॉडल टाउन शमशान घाट के पास कूड़े का डम्प,खालसा स्कुल डम्प,प्लाजा चौक डम्प,किशन पुरा चौक से दोआबा चौक के मध्या कमल हस्पताल के पास वाला डम्प,लम्बा पिंड चौक नैशनल हाई बे के नीचे का डम्प,राधा स्वामी सतसंग घर के पास बी.डी.इनक्लेव पठानकोट चौक का डम्प,कपूर हस्पताल के पास वाला डम्प, सर्व मल्टी कम्प्लेैक्स के वाला डम्प,भगत सिंह क्लोनी की पुली का डम्प,मकसूदा सब्जी मंडी के सामने वाला डम्प,मकसूदा मंडी गंदे नाले के पास वाला डम्प,डी.ए.वी कॉलेज रेलवे लाइन के पास का डम्प,हंस राज महिला कालेज के सामने नगर निगम डिस्पोजल के पास वाला डम्प,श्री कृष्ण मुरारी मंदिर के पास वाला डम्प,वैस्ट हल्के में के.जी.एस.मैरिज पैलेस के पास वाला डम्प,बस्ती गुज़ा में बेरियाँ वाला डम्प, बस्ती बावाखेल नहर की पुली से बाबा बुड्ढा जी पुल के वीच वाला डम्प,राज नगर वाला डम्प यह डम्प जोकि अब पूर्ण तौर पर बंद कर दिये गये है। खुले एरिया में इन कूड़े के डम्पों के ख़त्म होने से शहर वासियों को बहुत बड़ी राहत मीली है। इन दाम्पो को बंद करने के लिए समय समय पर सैंट्री इंस्पैक्टर अशोक भील को नगर निगम जालंधर व जिला प्रशासन की और से 13 बार स्नमानित किया जा चुका है। जिनमें प्रमुख
(1.) गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2017 को नगर निगम जालंधर के मेयर श्री सुनील ज्योति जी द्वारा प्रशंसा पत्र देकर स्नमानित किया (2.)15 अगस्त 2019 स्वतंत्रता दिवस पर नगर निगम के मेयर श्री जगदीश राज राजा द्वारा प्रशंसा पत्र देकर स्नमानित किया(3.) 25 सितम्बर 2019 जालंधर शहर के सिद्ध बाबा सोडल मंदिर के मेले को प्लास्टिक, थर्मोकोल फ्री बनाने पर नगर निगम के कमिश्नर श्री दीपर्व लाक्ड़ा IAS द्वारा प्रशंसा पत्र देकर स्नमानित किया (4.) 15 नवम्बर 2019 सुल्तानपुर लोधी सिख धर्म के 550 साला दिवस पर जिला कपूरथला के डिप्टी कमिश्नर ने सनमान पत्र देकर स्नमानित किया। (5.) 18 दिसम्बर 2019 नैशनल प्रोडेकटीविटी कौनसील ऑफ इंडिया की और सनमान पत्र देकर स्नमानित किया। (6.) 26 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस जिला समागम में सरदार सुखजिंदर सिंह रंधावा कैबिनेट मंत्री पंजाब ने प्रशंसा पत्र एवं मैडल देकर स्नमानित किया। (7.) 7 अक्टूबर को कैप्टन अमनिंदर सिंह मुख्या मंत्री पंजाब ने करोना वारियर का सनमान पत्र से स्नमानित किया। (8.) 15 अगस्त 2021 स्वतंत्रता दिवस जिला समागम में श्री ओ.पी.सोनी कैबिनेट मंत्री पंजाब ने प्रशंसा पत्र एवं मैडल देकर स्नमानित किया। (9.) 15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस जिला समागम में डा. इन्दरबीर सिंह निज्जर कैबिनेट मंत्री पंजाब ने प्रशंसा पत्र एवं मैडल देकर स्नमानित किया।
(10.) 2 अक्टूबर 2024 बाबा सिद्ध सोडल के मेले में श्री गौतम जैन IAS कमिश्नर नगर निगम जालंधर ने सनमान पत्र दे कर स्नमानित किया। (11.) 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस जिला समागम में श्री अमन अरोड़ा कैबिनेट मंत्री पंजाब ने प्रशंसा पत्र एवं मैडल देकर स्नमानित किया।
(12.) 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस नगर निगम के समागम में मेयर श्री विनीत धीर ने प्रशंसा पत्र एवं मैडल देकर स्नमानित किया(13.) 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस के जिला समागम में श्री तरुणप्रीत सिंह सोंध कैबिनेट मंत्री पंजाब ने प्रशंसा पत्र एवं मैडल देकर स्नमानित किया।






Login first to enter comments.