Saturday, 31 Jan 2026

अलर्ट! जालंधर के इन 13 चौराहों पर गलती से भी मत तोड़ना नियम, घर बैठे आएगा सीधा चालान!

जालंधर शहर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब हाई-टेक तरीके से कार्रवाई की जाएगी। ई-चालान (E-Challan) सिस्टम के जरिए नियम तोड़ने वाले वाहनों को पकड़ा जाएगा। पंजाब के DGP गौरव यादव आज इस नई व्यवस्था को हरी झंडी दिखा सकते हैं।

ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की देर रात तक चली बैठकों के बाद, ADGP गुरबाज सिंह ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हालांकि, यह सिस्टम कब से पूरी तरह लागू होगा, इसकी तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।

13 खास जगहों पर होगा ट्रायल

शुरुआत में, शहर के 13 प्रमुख चौराहों (Intersections) पर ई-चालान सिस्टम का ट्रायल किया जाएगा। इस दौरान, सिस्टम की तकनीकी खामियों को जांचा जाएगा। सब कुछ सही पाए जाने के बाद ही इसे पूरे शहर में लागू किया जाएगा, जिससे जालंधर के स्मार्ट सिटी बनने की दिशा में एक बड़ा कदम उठेगा।

1150 हाई-टेक कैमरे करेंगे निगरानी

यह पूरी व्यवस्था इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) से संचालित होगी, जहां 1150 हाई-टेक CCTV कैमरे लगे हुए हैं।

  • जब भी कोई वाहन नियम तोड़ेगा, ये कैमरे तुरंत उसकी नंबर प्लेट की फोटो खींच लेंगे।

  • इसके बाद, चालान सीधे वाहन मालिक के घर भेज दिया जाएगा

  • इससे पारदर्शिता सुनिश्चित होगी और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आएगा।

इन 13 चौराहों पर कटेगा ई-चालान:

पीएपी, बीएसएफ, बीएमसी, गुरु नानक मिशन चौक, गुरु रविदास चौक, फुटबाल चौक, कपूरथला चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, गुरु अमरदास चौक, वर्कशाप चौक, डॉ. बीआर अंबेडकर चौक, मॉडल टाउन और चुनमुन चौक


105

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 134784