भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के अवसर पर आज जालंधर से अमृतसर तक भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है। यात्रा अली मोहल्ला स्थित प्राचीन भगवान वाल्मीकि मंदिर से दोपहर 2 बजे शुरू होकर देर शाम अमृतसर स्थित भगवान वाल्मीकि तीर्थ पहुँचेगी।
शोभायात्रा की खास बातें
-
500 बसों में श्रद्धालु रवाना – हजारों भक्त अमृतसर जाकर माथा टेकेंगे और सरबत के भले की अरदास करेंगे।
-
आयोजन समिति – यात्रा का आयोजन भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी और श्री वाल्मीकि वेलफेयर ट्रस्ट, शक्ति नगर द्वारा किया जा रहा है।
-
सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था – ज्योति चौक से बिधीपुर फाटक तक वन-वे ट्रैफिक लागू। पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए।
-
लंगर और सेवा – ज्योति चौक से जेल रोड तक लगभग 2 किलोमीटर क्षेत्र में पानी, भोजन और फलों के विशाल लंगर का प्रबंध।शोभायात्रा का रूट
-
जालंधर से – रामा मंडी → मकसूदां मंडी चौक → बस्ती बावा खेल → होशियारपुर चौक → खुरला किंगरा चौक → पंडित फत्तू रोड → आदमपुर → अलावलपुर → सेंट्रल टाउन → पठानकोट चौक → मिर्जा गली
-
गंतव्य – अमृतसर स्थित भगवान वाल्मीकि तीर्
संतों का आशीर्वाद
शोभायात्रा में संत अतरु राम, संत बुड्ढा दास, महंत मोहन दास सहित कई संत-महात्मा श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे।






Login first to enter comments.