Friday, 30 Jan 2026

जालंधर में भगवान वाल्मीकि जी की शोभायात्रा, शहर में ट्रैफिक डायवर्ट

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के अवसर पर आज जालंधर से अमृतसर तक भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है। यात्रा अली मोहल्ला स्थित प्राचीन भगवान वाल्मीकि मंदिर से दोपहर 2 बजे शुरू होकर देर शाम अमृतसर स्थित भगवान वाल्मीकि तीर्थ पहुँचेगी।

शोभायात्रा की खास बातें

  • 500 बसों में श्रद्धालु रवाना – हजारों भक्त अमृतसर जाकर माथा टेकेंगे और सरबत के भले की अरदास करेंगे।

  • आयोजन समिति – यात्रा का आयोजन भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी और श्री वाल्मीकि वेलफेयर ट्रस्ट, शक्ति नगर द्वारा किया जा रहा है।

  • सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था – ज्योति चौक से बिधीपुर फाटक तक वन-वे ट्रैफिक लागू। पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए।

  • लंगर और सेवा – ज्योति चौक से जेल रोड तक लगभग 2 किलोमीटर क्षेत्र में पानी, भोजन और फलों के विशाल लंगर का प्रबंध।शोभायात्रा का रूट

  • जालंधर से – रामा मंडी → मकसूदां मंडी चौक → बस्ती बावा खेल → होशियारपुर चौक → खुरला किंगरा चौक → पंडित फत्तू रोड → आदमपुर → अलावलपुर → सेंट्रल टाउन → पठानकोट चौक → मिर्जा गली

  • गंतव्य – अमृतसर स्थित भगवान वाल्मीकि तीर्

संतों का आशीर्वाद

शोभायात्रा में संत अतरु राम, संत बुड्ढा दास, महंत मोहन दास सहित कई संत-महात्मा श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे।


83

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133008