ਜਿਸ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦੀ ਸ਼ਹਿਰ ਨੂੰ ਸਾਫ਼ ਸੁਥਰਾ ਰੱਖਣ ਦੀ ਉਸਦੇ ਮੇਨ ਦਫ਼ਤਰ ਦੇ ਅੰਦਰ ਬਾਥਰੂਮਾਂ ਦਾ ਬੁਰਾ ਹਾਲ ਹੈ ।
दिवाली से पहले जालंधर प्रशासन ने पटाखा मार्केट को लेकर बड़ा बदलाव किया है। इस साल पटाखों की अस्थायी मार्केट अब बेअंत सिंह पार्क, इंडस्ट्रियल फोकल प्वाइंट में लगाई जाएगी। पहले इसके लिए लम्मा पिंड चौक स्थित चारा मंडी और नकोदर रोड पर खालसा स्कूल को एनओसी दी गई थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से इन दोनों जगहों को बदल दिया गया।
सुरक्षा कारणों से बदला स्थान
नगर निगम कमिश्नर ने नया आदेश जारी करते हुए बेअंत पार्क को मार्केट के लिए मंजूरी दे दी है। इससे पहले मेयर विनीत धीर ने भी पुराने स्थानों पर आ रही दिक्कतों का ज़िक्र किया था। व्यापारियों ने भी बेअंत पार्क को ही उपयुक्त जगह बताते हुए वहां मार्केट लगाने की मांग की थी।
व्यापारियों और प्रशासन के बीच सहमति
व्यापारियों और प्रशासन की बैठक के बाद सहमति बनाते हुए यह फैसला लिया गया। नगर निगम ने साफ कर दिया है कि इस साल पटाखा मार्केट केवल बेअंत पार्क में ही लगाई जाएगी।
स्टॉल चार्ज में राहत
इस बार पटाखा स्टॉल लगाने का चार्ज भी घटाकर आधा कर दिया गया है। पिछली बार जहां 10 रुपए प्रति स्क्वायर फीट चार्ज लिया गया था, वहीं इस बार केवल 5 रुपए प्रति स्क्वायर फीट देना होगा। इस कदम से व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी।






Login first to enter comments.