नवरात्रि पर व्रत वाला आटा खाने वाले हो जाएं सावधान! 100 से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ी

नवरात्रि के पवित्र अवसर पर कुट्टू का आटा खाने के बाद उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में अचानक हड़कंप मच गया। जहांगीरपुरी, महेन्द्रा पार्क, समयपुर, भलस्वा डेरी, लाल बाग और स्वरूप नगर क्षेत्रों में करीब 150-200 लोग उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल पहुंचे।

सुबह बिगड़ी लोगों की तबीयत
सुबह करीब 6 बजे जहांगीरपुरी थाने को सूचना मिली कि बड़ी संख्या में लोग बेचैनी महसूस कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने दुकानदार को घेर लिया, जिसके बाद पुलिस और फूड विभाग तुरंत हरकत में आ गए।

सभी मरीजों की हालत स्थिर
BJRM अस्पताल के डॉ. विशेष यादव ने बताया कि सभी मरीजों को प्राथमिक उपचार देकर दवाइयां दी गई हैं। किसी को भी अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी और सभी की हालत अब स्थिर है। डॉक्टरों के मुताबिक, कोई भी मामला गंभीर नहीं है।

पुलिस और फूड विभाग सतर्क
दिल्ली पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए फूड विभाग को अलर्ट कर दिया है। साथ ही स्थानीय दुकानदारों और वेंडरों को भी सावधान रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जांच के बाद ही कुट्टू के आटे की गुणवत्ता और मिलावट पर स्पष्ट जानकारी सामने आएगी।

व्रत में होता है कुट्टू के आटे का इस्तेमाल
नवरात्रि के दौरान उपवास रखने वाले लोग आमतौर पर अनाज की जगह कुट्टू के आटे से बनी पूड़ी, पराठा और हलवा जैसी चीजें खाते हैं। इसी वजह से इस घटना ने श्रद्धालुओं में चिंता बढ़ा दी है।
 

22

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 108066