Friday, 30 Jan 2026

पूर्व सांसद मोहिंदर केपी के घर दुख सांझा करने पहुंचे डेरा ब्यास मुखी, फूट-फूट कर रोए केपी, Video

जालंधर में पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी की शनिवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। रिची का अंतिम संस्कार कल सुबह 11 बजे मॉडल टाउन श्मशानघाट में किया जाएगा। केपी के बेटे की मौत को लेकर राजनीतिक नेता सहित धार्मिक संस्थाओं को मुखी दुख सांझा करने पहुंच रहे है। 

केपी के घर दुख सांझा करने डेरा ब्यास के मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों और जसदीप सिंह गिल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केपी के साथ बेटे के निधन पर दुख सांझा किया। हालांकि डेरा मुखी ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। वहीं मोहिंदर सिंह केपी डेरा मुखी से मिलने के बाद फूट-फूटकर रोने लगे। जहां डेरा मुखी ने मोहिंदर केपी के साथ दुख सांझा किया।

गौर हो कि केपी के घर बेटे के निधन का दुख सांझा करने के लिए बीते दिन बीबी जागीर कौर, हंसराज हंस सहित कई नेता केपी के घर दुख सांझा करने पहुंचे थे। वहीं आज सुबह सरकार के स्थानीय निकाय मंत्री रवजोत सिंह और एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी मोहिंदर सिंह केपी के घर दुख सांझा करने पहुंचे है।इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह ने कहा कि आज पूर्व सासंद के घर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले वह पत्नी के निधन होने के चलते उस दुख से उभर नहीं पाए थे, कि अब उनके बेटे का निधन हो गया। उन्होंने परमात्मा से पवित्र आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है। वहीं एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहाकि मोहिंदर केपी के जिगर का टुकड़ा इस दुनिया को अलविदा कह गया। एक पिता के लिए इससे बड़ा कोई दुख नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि रिची उनका इकलौता बेटा था। ऐसे में वह गुरू साहिब के आगे प्रार्थना करते है, वह इस परिवार को इस दुख की घड़ी से निकलने की सहनशक्ति दें और पवित्र आत्मा को चरणों में स्थान दें।


84

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132962