भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. वनडे सीरीज में मेजबान टीम के खिलाफ भारतीय टीम को 1-0 से शिकस्त खानी पड़ी. सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. हालांकि इस मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के खराब फॉर्म में होने के बावजूद उन्हें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से ऊपर भेजा गया था. यह बात फैंस के साथ-साथ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट (Salman Butt) को भी समझ नहीं आ रही है.
बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘ऋषभ पंत एक अच्छे खिलाड़ी हैं. वह खुलकर किसी भी मैच को खेलते हैं. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद उनसे की जा रही थी. वो उसे पूरा करने में नाकामयाब रहे. उन्हें और रन बनाने चाहिए थे. लेकिन मुझे एक बात समझ नहीं आ रही कि आप ऋषभ पंत को दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज से उपर कैसे भेज सकते हो.’





