सरकार ने 12,500 करोड़ रुपये खुर्द-बुर्द किए : वडिंग पढ़ें पूरी खबर 

सरकार ने 12,500 करोड़ रुपये खुर्द-बुर्द किए : वडिंग

पढ़ें पूरी खबर 

 

 

पंजाब (राजन) : कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर आरोप लगाया हैं कि उसने राज्य आपदा प्रबंधन राहत कोष (एसडीआरएफ) में पड़े 12,500 करोड़ रुपये को खुर्द-बुर्द कर दिया है। उन्होंने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग करते हुए कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि वह पैसा कहां खर्च हुआ।

 

उन्होंने आरोप लगाया कि कागजों में तो पैसा है लेकिन सरकार ने उसका उपयोग दूसरे कार्यों में कर लिया है। कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए वर्डिंग ने कहा कि इस मामले की जांच के उपरांत दोषियों के खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए।

 

वडिंग ने कहा कि प्रधानमंत्री को इस बात की जानकारी थी कि सरकार ने पैसा खुर्द-बुर्द कर दिया है। इसीलिए उन्होंने कहा, 12,500 करोड़ रुपये एसडीआरएफ में पड़ा है और 1,600 करोड़ रुपये की घोषणा वह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ में केंद्र सरकार 75 और राज्य सरकार 25 प्रतिशत हिस्सा डालती है। ऐसे में केंद्र सरकार की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह फंड की निगरानी करे। राज्य में आई बाढ़ को 'मानवीय गलतियां' बताते हुए वर्डिंग ने कहा कि बाढ़ के पीछे अवैध खनन एक मुख्य वजह तो है ही साथ में राज्य सरकार ने बांधों को भी पक्का नहीं किया। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने पहले ही स्पष्ट कह दिया था कि इस बार वर्षा औसत से ज्यादा होगी। इसके बावजूद सरकार ने इंतजाम नहीं किए।

42

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 107974