भार्गव कैम्प में बरसात से गिरि छतो वाले परिवारों का सहयोग करने पहुंचे शीतल अंगुराल किया ।

*वेस्ट विधानसभा मे हर ग़रीब और जरूरतमंद का घर प्रधानमंत्री आवास योजना मे अगली बरसात से पहले बनवाना मेरा लक्ष्य : : : शीतल अंगुराल

*भावुक हुए शीतल अंगुराल समेत सभी भाजपा नेता* 

जालंधर 10 सितंबर (सोनू) : आज वेस्ट विधानसभा से पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने वार्ड इंचार्ज संदीप पाहवा,जालंधर भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की,जालंधर नगर निगम में भाजपा के पार्षद दल नेता मनजीत सिंह टीटू समेत भाजपा नेताओं के साथ भारी बरसात से जिन रोजाना मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले भार्गव नगर में रहने वाले गरीब लोगो का आर्थिक सहयोग कर उनको अपने घर रिपेयर करवाने की गुहार लगाई।इस अवसर पर लोगो के घर जाकर पूर्व विधायक ख़ुद भावुक हो गये।वही शीतल अंगुराल ने कहा इस दुख की घड़ी में वह वेस्ट विधानसभा में रहने वाले हर ग़रीब मजबूर परिवार के साथ खड़े है।इसलिए ख़ुद जाकर निजी रूप से समर्थता अनुसार लोगो का हर प्रकार से सहयोग कर अपनी नैतिक जिम्मेवारी निभा रहा हूँ।शीतल ने कहा भार्गव नगर की तरह पूरी विधानसभा के हर इलाके हर वार्ड में जाकर जरूरतमंद लोगो का सहयोग करूँगा।इस मोके पर रुतेश निहंग,जॉर्ज सागर,अजय ठाकुर,अनुज शारदा, सनी शर्मा,विनय कपूर,लकी भगत,गोल्डी भगत डिंपी लुभाना,रिपुदमन सिंह(डिपू वाले)मोहिंदर भगत,गौरव राय,सुनील मोंटू,पंकज सारंगल आदि इलाका निवासी मौजूद थे । 

102

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 107974