जालंधर के भार्गव कैंप में बाइक लूट की कोशिश पर एक युवक ने अद्भुत हिम्मत दिखाई। सागर नामक युवक ने अपने घर के बाहर से उसकी बाइक ले जा रहे दो लुटेरों का पीछा करते हुए छत से छलांग लगाई और साहसिक तरीके से उनका सामना किया। इसी बहादुरी के चलते लुटेरे अपनी बाइक और हथियार वहीं छोड़कर फरार हो गए।
लुटेरों की बाइक भी चोरी निकली, पुलिस ने जब्त कर शुरू की जांच
सागर ने मौके पर मौजूद लुटेरों की बाइक और हथियार पुलिस के हवाले कर दिए। जांच में पता चला कि लुटेरों की बाइक चोरी की थी और उस पर दो नंबर प्लेट लगी हुई थी। पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए बाइक और हथियार जब्त कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने क्षेत्रवासियों को हैरान करते हुए एक नई उम्मीद दी है।






Login first to enter comments.