क्या खत्म हो रही है अमेरिका की पकड़? ट्रम्प ने दी चौंकाने वाली चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आशंका जताई है कि भारत और रूस अब चीन के पाले में जा चुके हैं। शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखते हुए ट्रम्प ने कहा, “ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। उम्मीद है उनका भविष्य अच्छा होगा।”

विदेश मंत्रालय ने साधी चुप्पी
ट्रम्प के इस बयान पर भारत की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साफ कहा कि वे इस मामले में किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं करेंगे।

टैरिफ विवाद से बिगड़े रिश्ते
दरअसल, भारत और अमेरिका के रिश्तों में हाल के दिनों में तनाव बढ़ा है। ट्रम्प सरकार के दौरान भारत पर 50% टैरिफ लगाया गया था, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध कमजोर हो गए। यही नहीं, भारत समेत कई देशों पर लगाए गए हाई टैरिफ का मामला इस समय अमेरिकी कोर्ट में भी चल रहा है।

कोर्ट में ट्रम्प की दलील
ट्रम्प ने गुरुवार को कोर्ट में दलील दी थी कि भारत पर टैरिफ लगाना बेहद जरूरी है। उनके मुताबिक, अगर ऐसा नहीं किया गया तो अमेरिका को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

31

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 108066