Facebook, Insta समेत 26 Apps पर रातों-रात बैन लगा दिया है। जिस कारण लोग अब इन एप्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। यह फैसला नेपाल सरकार ने लिया है। क्योंकि बार-बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी इन कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाई थी। जिसके बाद यह फैसला लिया गया।
28 अगस्त तक दिया था समय
नेपाल के टेलीकॉम मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने बताया कि सरकार ने 2 दर्जन से ज्यादा कंपनियों को लगातार नोटिस भेजे थे और उन्हें खुद को देश में रजिस्टर करवाने के लिए कहा था। सरकार ने इन कंपनियों को 28 अगस्त तक का समय दिया था। समयसीमा खत्म होने के बावजूद भी कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाई। जिसके बाद यह एक्शन लिया गया।
टिकटॉक पर नहीं होगी कोई कार्रवाई
उन्होंने आगे बताया कि टिकटॉक समेत 5 कंपनियों ने ही देश में अबतक रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसलिए उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। सरकार के इस फैसले के बाद उनकी आलोचना हो रही है। आलोचकों का कहना है कि सरकार विरोधियों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है।
Login first to enter comments.