पंजाब के ज्यादातर जिले इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं। लगातार पानी भरे रहने से किसानों की फसलें पूरी तरह तबाह हो चुकी हैं और घरों में भी पानी घुस गया है। इसी बीच गुरदासपुर जिले के बलघान गांव से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 35 वर्षीय किसान संदीप सिंह ने अपनी डूबती फसलों को देखा तो उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
8 दिन से पानी में डूबी थीं फसलें
जानकारी के अनुसार बलघान गांव में पिछले आठ दिनों से खेतों में पानी भरा हुआ था। संदीप सिंह की पूरी फसल बर्बाद हो चुकी थी, जिसे देखकर वे गहरे सदमे में चले गए। आखिरकार, सोमवार को उनकी हालत बिगड़ गई और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक किसान संदीप सिंह की दो छोटी बेटियां हैं और वह अपने बुजुर्ग पिता की देखभाल भी करते थे। संदीप के पास मात्र एक किले जमीन थी, जबकि ढाई किले जमीन उन्होंने 50 हजार रुपए प्रति किला किराए पर दी हुई थी। खेती से कम आमदनी होने के कारण वे दिहाड़ी मजदूरी भी करते थे।
परिवार ने लगाई मदद की गुहार
संदीप सिंह की अचानक मौत से पूरा परिवार सदमे में है। उनकी पत्नी और गांव के लोगों ने प्रशासन और समाजसेवी संस्थाओं से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ की वजह से पहले ही हजारों किसान परेशान हैं और अब इस तरह की घटनाएं परिवारों को पूरी तरह तोड़ रही हैं।






Login first to enter comments.