पंजाब का पेरिस कहे जाने वाला कपूरथला शहर भी बारिश की मार से बच नहीं पाया है। रविवार देर रात से ही हो रही बारिश के कारण शहर की जगहों पर जलभराव हो गया है। हालात यह हो गए हैं कि सड़कों पर 5-5 फुट तक पानी खड़ा है और लोगों के घरों में पानी भर चुका है। शहर का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से ब्लॉक हो गया है।
लोगों की छतें टपकने लगी
बारिश के कारण लोगों के घरों की छतें टपकने लगीं हैं। लोगों को समझ नहीं आ रही है कि वह इस समय क्या करें। क्योंकि घरों में पानी घुस रहा है तो वहीं अब छतों से पानी टपक रहा है। ऐसे में उनके लिए रहना काफी मुश्किल हो गया है। रही सही कसर बिजली सप्लाई बंद होने के कारण हो रही है।
शहर के इन इलाकों में भरा पानी
बारिश ने शहर में जामा मस्जिद कॉम्प्लेक्स मार्किट, श्री सत्यनारायण मंदिर बाजार, कोटु चौक, ठंडी सड़क, माल रोड और कचहरी चौक के आसपास के अलावा कई पॉश इलाकों मॉडल टाउन उसके आसपास की कॉलोनी में पानी भर गया है। कुछ इलाके ऐसे हैं जहां पानी के कारण आवाजाही बंद हो गई है।
बारिश के कारण गिरी थी इमारत
बता दें कि बारिश के चलते कल मोहल्ला कसाबा में एक 80 वर्ष पुरानी इमारत ढेह ढेरी हो गई थी। हालांकि इस घटना से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ था। लेकिन इमारत के मलवे से बिजली की तारे टूटने के चलते पुरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई बाधित हो गई थी।






Login first to enter comments.