मन की शक्ति ही सफलता का सबसे बड़ा रहस्य है, और इसे सही दिशा देना ही जीवन की कुंजी है : डॉ कर्ण सोनी

गीताांजलि इंटरनेशनल स्कूल  लुधियाना में ‘माइंड पावर एवं माइंडफुलनेस वर्कशॉप को डॉ करण सोनी किया संबोधित ।

 

लुधियाना आज तिथि 31 अगस्त (सोनू) : गीताांजलि इंटरनेशनल स्कूल में प्रसिद्ध लाइफ कोच और मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. करन सोनी ने “माइंड पावर एवं माइंडफुलनेस वर्कशॉप” का आयोजन किया। इस विशेष सत्र में विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और ध्यान केंद्रित करने की कला विकसित करने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के एम.डी. श्री प्रदीप ने डॉ. सोनी को सम्मानित किया, वहीं एडमिन हेड श्री रेवंत ने अपने प्रेरक शब्द साझा किए।

इस अवसर पर प्रिंसिपल एवं डायरेक्टर श्रीमती ऋतु सोनी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ. डी.पी. सोनी, डॉ. जतिन सोनी (मास्टर इन ऑर्थो) तथा मिस मनप्रीत (कोऑर्डिनेटर, किड्स लैंड) भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

विद्यालय के अभिभावकगण भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और वर्कशॉप की सराहना की। अभिभावकों ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के आत्मविश्वास और भविष्य निर्माण में अहम भूमिका निभाती हैं।

डॉ. करन सोनी ने कहा कि “मन की शक्ति ही सफलता का सबसे बड़ा रहस्य है, और इसे सही दिशा देना ही जीवन की कुंजी है।”

36

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 108035