माँ चिन्तापुर्णी जी 39वी फ्री बस यात्रा हिंदू एकता मंच पंजाब की तरफ से (प्रधान) अतुल चड्डा,सुमित शर्मा,,आशु चड्ढा की और से की गई रवाना ।

बस यात्रा से माता चिंतपूर्णी धाम और माता बगलामुखी  धाम के दर्शन् करवाए जाएँगे ।


जालंधर 24 अगस्त (सोनू ) : हिंदू एकता मंच ने श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थानों की  निशुल्क बस यात्रा कराने का अभियान शुरू किया हुआ है
इसके तहत रविवार को श्रद्धालुओं का जत्था बस में माता चिंतपूर्णी धाम और माता बगलामुखी  धाम के दर्शनों के लिए रवाना हुआ़ हिंदू एकता मंच के प्रधान अतुल चड्डा ,महासचिव सुमित,अमित आस्था, आशु चड्ढा, राहुल चड्ढा  ने मां भक्तों की मौजूदगी में  माता चिंतपूर्णी जी के दरबार में  39वी फ्री बस यात्रा को लेकर शनिवार को हिंदू एकता मंच के कार्यालय में अधर्नीय  पंडित अमरीश शास्त्री जी ने पूजा अर्चना विधि विधान से  करवाई गई,और इस उपलक्ष में प्रधान अतुल चड्ढा और ,सुमीत शर्मा ने पूजा करवायी, माँ चिंतपूर्णी माँ बगलामुखी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया इस मोके पर शामिल हुए (प्रधान),अतुल चड्ढा  वा कमेटी मेंबरों ने कहा की  हर महीने बस यात्रा रवाना की जाएंगी और जो लोग यात्रा पर जाना चाहते हैं महासचिव सुमित शर्मा , आशु चड्ढा से संपर्क कर सकते हैं इस मौके पर प्रधान अतुल चड्ढा ने कहा 24 अगस्त को रविवार वाले दिन सुबह 6:00 बजे माता चिंतपूर्णी जी माता बगलामुखी जी के दरबार में संगत को दर्शनों के लिए ले जाया गया यात्रा के सहयोग  के लिए विशेष तौर पर शामिल हुए (प्रधान)  अतुल चड्ढा (हिंदू एकता मंच पंजाब) (महासचिव)सुमित शर्मा इस अवसर पर ऊपस्थित हुए (प्रधान) अतुल चड्ढा ने धन्यवाद किया उनके साथ (चेयरमैन) रवीश शर्मा (अमेरिका) (वाइस चेयरमैन) हरप्रीत मोनू बेदी, (उप प्रधान) नवीन खूगर, (सीनियर वाइस चेयरमैन)मुकेश खुगर लक्की, सीनियर वाइस प्रधान , गौरव मेहता (अमेरिका)अमित पुरी(पंजाब पुलिस)नवु राजपूत, संजू नारंग,गुरविंदर सिंह विर्क (इंस्पेक्टर), गगनदीप सिंह  सेखों (इंस्पेक्टर)(समाज सेवक)जस्सा सांगवाल,निर्मल कुमार निम्मा ( आप नेता),दिनेश जोशी (ऑस्ट्रेलिया)दिव्यांशु भगत (पुर्तगाल)  दीपक अरोड़ा,अंकुश शर्मा, शुभम शर्मा,करण दीप नागरा (कनाडा) निगेश वशिष्ट,टेनिस सौंधी(टोनी),राहुल चड्ढा,आर्यन चड्डा,राम लुभाया,इंदर, बब्बू (प्रॉपर्टी डीलर) कृपाल सिंह,शाम सिंह,सुखमन सिंह, शेरगिल,पलक,प्रीति,जस्सी,परी चड्ढा,वामिका,पणिति,सपना,प्रोमिला चड्ढा,व अन्य उपस्थित हुए ।
                      यात्रा के दौरान शामिल (प्रधान)अतुल चड्डा , महासचिव सुमित शर्मा तथा मां भगत ।

54

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 91412