भारत ने पाकिस्तान को लेकर लिया बड़ा फैसला, भुगतनने पड़ेंगे परिणाम

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत लगातार पाकिस्तान पर पाबंदियां लगाता आ रहा है। इसी सिलसिले में भारत ने एक बार फिर पारिस्तान को जोर का झटका दिया है, जिस कारण उसे करोड़ों रुपए का नुकसान होगा। दरअसल भारत ने पाकिस्तान के लिए अपनी एयर स्पेस 24 सितंबर तक बंद ररखने का फैसला किया है। 

पहले 22 अगस्त तक थी पाबंदी
भारत ने पहले 22 अगस्त तक ही पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस पर पाबंदी लगाई हुई थी। पर अब इस बढ़ा दिया गया है। जिस कारण पाकिस्तान को एयरप्लेन, फाइटर जेट और किसी भी तरह के ऑपरेटेरों के इस्तेमाल करने पर रोक लगी हुई है। जिस कारण पाकिस्तान को हर दिन करोड़ों रुपए का नुकसान होता है।

पाकिस्तान भी लगा चुका है बैन
वहीं पाकिस्तान भी भारत के लिए अपनी एयरस्पेस को बंद कर चुका है। पाकिस्तान ने भी भारत के लिए 24 सितंबर तक एयरस्पेस बंद किया हुआ है। जिस कारण भारत का कोई भी प्लेन पाकिस्तान के ऊपरी सतह से नहीं जा सकता। भारत को दूसरी जगह से अपने प्लेन को ले जाना होगा।

पहलगाम हमले से बंद है एयरस्पेस
दोनों देशों के बीच एयरस्पेस पहलगाम में हुए 22 अप्रैल को आतंकी हमले के बाद से बंद किया गया। पहलगाम आतंकी हमले में भारत के 26 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और भी ज्यादा बिगड़ गए थे। जिस कारण दोनों देशों के बीच जंग लग गई थी।
 

44

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 108066