आम लोगों को बड़ी राहत, रोज़मर्रा की चीजें होंगी सस्ती, GST के 5 और 18 फीसदी वाले स्लैब को मिली मंजूरी

जीएसटी काउंसिल के मंत्रियों के समूह ने जीएसटी के 5 और 18 फीसदी के स्लैब को मंजूरी दे दी है। GoM के संयोजक सम्राट चौधरी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब लग्जरी आइटम्स 40 फीसदी के दायरे में आएंगे। हमने केंद्र सरकार के प्रस्ताव को समर्थन किया है। जिसमें 12% और 28% के जीएसटी स्लैब को खत्म करने की बात है।
 
कुछ राज्यों ने आपत्तियां जताई
उन्होंने आगे बताया कि अभी जीएसटी के 4 स्लैब 5%, 12%, 18%, और 28% होते हैं। सभी ने केंद्र के प्रस्तावों पर अपने सुझाव दिए। कुछ राज्यों ने कुछ आपत्तियां भी जताईं। इसे GST काउंसिल के पास भेजा गया है जो इस पर फैसला लेगी। 

पीएम मोदी ने किया था ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से कहा था कि इस साल दिवाली में बड़ा तोहफा मिलने वाला है। हम नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म्स लेकर आ रहे हैं। सामान्य लोगों के लिए टैक्स कम कर देंगे, रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो जाएगी, लोगों को बहुत फायदा होगा।

जानें क्या होगा इससे सस्ता

सूखे मेवे, ब्रांडेड नमकीन, टूथ पाउडर, टूथपेस्ट, साबुन, हेयर ऑयल, सामान्य एंटीबायोटिक्स, पेनकिलर दवाएं, प्रोसेस्ड फूड, स्नैक्स, फ्रोजन सब्जियां, कंडेंस्ड मिल्क, कुछ मोबाइल, कुछ कंप्यूटर, सिलाई मशीन, प्रेशर कुकर, गीजर जैसी चीजें सस्ती होंगी।

इनके अलावा बिना बिजली वाले पानी के फिल्टर, इलेक्ट्रिक आयरन, वैक्यूम क्लीनर, 1000 रुपए से ज्यादा के रेडीमेड कपड़े, 500-1000 रुपए की रेंज वाले जूते, ज्यादातर वैक्सीन, एचआईवी/टीबी डायग्नोस्टिक किट, साइकिल, बर्तन पर भी कम टैक्स लगेगा।
 

62

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 108066