पंजाबी सिंगर मनकरीत औलख को गैंगस्टर्स की तरफ से धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद तुरंत ही मनकीरत ने इसके बारे में पुलिस को जानकारी दी है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है धमकी विदेशी नंबर से वॉट्सएप पर भेजी गई है। जिसमें लिखा कि अब तेरा समय आ गया है।
धमकी भेजने वाले ने मनकीरत को पहले वॉट्सएप पर हाय भेजा और उसके बाद पंजाबी में लिखा कि तैयारी कर ले बेटे तेरा समय आ गया है, चाहे तेरी पत्नी हो या चाहे तेरा बच्चा हो, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। बेटा तेरा नंबर लगाना है, यह न समझना कि तुझे कोई धमकी मजाक में दी गई है। नंबर लगाना है बेटे, देखते जा तेरे साथ क्या-क्या होता है।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
आपको बता दें कि मनकीरत औलख को इससे पहले भी धमकी मिल चुकी है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद मनकीरत को भी जान से मारने की धमकी भेजी गई थी। बंबीहा गैंग ने फेसबुक पर पोस्ट लिखा था कि सिर्फ 10 मिनट का फर्क रहा, वर्ना स्वर्ग सिधार जाता है। धमकी मिलने के बाद मनकीरत को सिक्योरिटी दी गई थी, जो अभी भी उनके पास है।






Login first to enter comments.