Saturday, 31 Jan 2026

वूमेन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से प्रमाण पत्र के साथ-साथ 25 सिलाई मशीने व 25 ब्यूटी किटस छात्रों को की वितरण जरूरतमंद व मेहनती लड़कियों का उत्थान ही हमारा मुख्य उद्देश्य:आशा भगत पढ़ें पूरी खबर

वूमेन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से प्रमाण पत्र के साथ-साथ 25 सिलाई मशीने व 25 ब्यूटी किटस छात्रों को की वितरण 

जरूरतमंद व मेहनती लड़कियों का उत्थान ही हमारा मुख्य उद्देश्य:आशा भगत

पढ़ें पूरी खबर 


पठानकोट: वूमेन वेलफेयर सोसाइटी सेली रोड पठानकोट द्वारा संचालित श्रृंगार वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर के प्रांगण में छमाही प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरण समारोह अध्यक्षा आशा भगत की देखरेख में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला लोक संपर्क अधिकारी राम लुभाया तथा विशेष अतिथि के तौर पर हिंदू सुरक्षा समिति से जिला अध्यक्ष सुधा शर्मा,  डॉ. इशिता शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य अतिथियों द्वारा ज्योति प्रज्वलित करके की गई, तत्पश्चात श्रृंगार वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम" बेखौफ जीना है मुझे" कोरियोग्राफी तथा ऑपरेशन सिंदूर की वीरांगनाएं विंग कमांडर वेयोमिक सिंह तथा करनल सोफिया कुरैशी पर आधारित लघु नाटिका और "सोन चिरैया पिंजरे में मत डालो रे" आदि नारी सशक्तिकरण पर प्रस्तुतियां पेश कर दर्शकों की वाह-वाह लूटी गई।इस मौके पर मैडम सुधा शर्मा ने आज के दौर में लड़कियों को आ रही समस्याओं व उनके निवारण के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन किया।

इसके बाद सिलाई कढ़ाई तथा ब्यूटीशियन का छ माहि कोर्स पूरा करने वाली छात्राओं को 25 सिलाई मशीने, 25 ब्यूटीशियन किटस व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।इसके इलावा सिलाई विभाग की प्रथम शिखा सिंह, द्वितीय दिशा व रितु बाला, तृतीय कुमारी सिया को पुरस्कृत किया गया। ब्यूटीशियन बैच की प्रथम काजल, द्वितीय शिवानी व तनीषा तृतीय किरण बाला को भी पुरस्कार भेंट किए गए।

 

इसके साथ-साथ आज्ञाकारी छात्र का इनाम कुमारी अंजली व कुमारी रीना को दिया गया तथा सहयोगी छात्रा का अवार्ड कुमारी काजल के नाम रहा। मंच संचालन की भूमिका कुमारी के द्वारा बेहतरीन तरीके से निभाई गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि राम लुभाया जिला जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि वूमेन वेलफेयर सोसाइटी जिला पठानकोट में जरूरतमंद वह मेहंदी युवतियों के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। आज भी प्रणाम पत्र के साथ-साथ जो सिलाई मशीन में तथा ब्यूटीशियन स्टार्टअप किटस सोयवा के सहयोग से प्रदान की गई। इससे यह लड़कियां अपने-अपने मोहल्ले  व गांव में जाकर रोजगार का साधन बनाएंगी।

 

इसके अतिरिक्त वूमेन वेलफेयर सोसाइटी समय-समय पर कैरियर गाइडेंस कैंप, पर्सनालिटी डेवलपमेंट कैंप, एडवेंचर कैंप, राष्ट्रीय एकता कैंप तथा अंतर राज्य पंजाबी सभ्यचार में प्रतिभागी बनकर आत्मनिर्भर तथा आत्म विश्वास के मौके प्रदान करती है। इस मौके पर आशा भगत ने कहा कि छात्राओं का चौमुखी विकास ही हमारा उद्देश्य है इस समस्त कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीति शर्मा, कुमारी नंदनी, कुमारी अंजली का विशेष रूप से योगदान रहा अंत में गानमान्य अतिथियों को सम्मान चिन्ह भेंट कर गरिमान्य में विदाई दी गई।


65

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 136003