पंजाब में किसानों का बड़ा प्रदर्शन, इस दिन बंद करेंगे नेशनल हाईवे
*बेख़ौफ़ अपराधियों की वजह से व्यापारियों,दुकानदारों,डॉक्टरों में ख़ौफ़*
जालंधर 19 अगस्त (सोनू) : )मंगलवार को देर शाम कैंट विधानसभा के अर्बन एस्टेट इलाके मे जालंधर के प्रसिद्ध डॉक्टर पर अनजान लोगो द्वारा गोलिया चलाकर घायल करने की घटना की निंदा करते हुए जालंधर भाजपा के महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने पंजाब पुलिस के डी.जी.पी और जालंधर पुलिस कमिश्नर से अपील कर बोला हर रोज गोलीबारी,फिरौती मांगने की घटनाये हो रही है।अब समय आ गया है की बेकसूर निहते लोगो पर गोलिया चलाने वालो को पुलिस गोली से जवाब देकर नकेल कसे।क्युकी दिन प्रतिदिन अपराधियों के हौंसले बुलंद हो गये है।जिसके चलते जालंधर के व्यापारियों,दुकानदारों,डॉक्टरों समेत आम जनता में दहशत का माहौल बना हुआ है।






Login first to enter comments.