Saturday, 31 Jan 2026

विबादिस्त कूड़े के डम्पो को खत्म करने पर जिला प्रशासन ने किया सैंट्री इंस्पेक्टर अशोक भील को सन्मानित किया ।

:शहर वासियों को मिली गंदगी से बड़ी राहत डंप हटाने में अशोक भील की रही अहम भूमिका ।

जालंधर आज तिथि 19 अगस्त (सोनू) : शहर की सफाई व्यवस्था एवं शहर में खुले में कूड़े के डम्पों को लेकर जालंधर शहर के निवासी नगर निगम के अधिकारीयों से काफी निराश चल रहे थे। जिसकी शिकायतें एन.जी.टी कार्यालया चंडीगढ़ तथा दिल्ली तक भेजी गई। पिछले दिनों  जालंधर शहर की सफाई व्यवस्था एवं खुले में बिवादिस्त डम्पो की चैकिंग के दौरान स्थानाक सरकार मंत्री डा.रवजोत सिंह नगर निगम से खासे निराश हुये और तुरंत खुले में डम्पो को खत्म करने के आदेश दिए। वही आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार में मंत्री एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने नगर निगम के अधिकारियों को साथ लेकर जालंधर शहर की सफाई व्यवस्था से काफी नराज हुए और नगर निगम के ऑफिसरों की क्लास भी लगाई तथा सख्त हिदायत की जालंधर शहर के विबादिस्त कूड़े के डम्पों को तुरंत प्रभाव से खत्म करे। जालंधर शहर में प्रमुख बिवादिस्त डम्प जिनमें मॉडल टाउन शमशान घाट के पास कूड़े का डम्प था। उस डम्प को लेकर वहाँ की  सोसायटी ने मुख्या मंत्री तक शिकायतें भेजी थी। जिसका केस एन.जी.टी में चल रहा था। वहीं मॉडल टाउन की सोसायटी ने वहाँ पर पक्का धरना भी लगा दिया था। राजनीतिक दबाव होने के करण नगर निगम के कमिश्नर श्री गौतम जैन ने नगर निगम के सैंट्री इंस्पैक्टर अशोक भील की ड्यूटी मॉडल टाउन डम्प को खत्म करने की लगा दी। कुछ ही दिनों में अशोक भील सैंट्री इंस्पैक्टर ने हैल्थ ऑफिसर डा.श्री कृष्ण के साथ प्लेनिंग करके वहाँ के रैग पीकरों को ईरिक्शा दिला कर विबादिस्त मॉडल टाउन डम्प ख़त्म करा दिया। इस लिए नगर निगम कमिश्नर श्री गौतम जैन ने जालंधर शहर के दो और विबादिस्त कूड़े के डम्पो को खत्म करने के लिए प्लाजा चौक डम्प के सैंट्री इंस्पैक्टर नरेश कुमार और खालसा स्कुल डम्प के सैंट्री इंस्पैक्टर श्री गुरदीयल सिंह सैनी के साथ सैंट्री इस्पैक्टर अशोक भील की ड्यूटी लगा दी की इन डम्पों को खत्म करने की प्लानिंग जल्द तैयार करके डम्पो को ख़त्म किया जाए। अशोक भील ने नगर निगम के हैल्थ ऑफिसर डा.श्री कृष्ण,सैंट्री इंस्पैक्टर श्री नरेश कुमार और श्री गुरदियाल सिंह सैनी के साथ प्लेनिंग करके डम्पों के रैग पीकरों को ई-रिक्शा दिए और दोनों डम्प खालसा स्कुल एवं प्लाजा चौक डम्प को भी बंद करा दिया। डम्पों को प्लेनिंग के तैहत बंद करने पर जिला प्रशासन द्वारा 15 अगस्त अजादी दिवस पर श्री गुरु गोविन्द सिंह स्टेडियम में जिला पदरी समागम में  मुख्या मैहमान कैबिनेट मंत्री श्री तरूरन प्रीत सिंह सोंध जी ने डिप्टी कमिश्नर श्री हिमांशु अग्रवाल,मेयर श्री विनीत धीर,कमिश्नर नगर निगम श्री गौतम जैन की मौजूदगी में सैंट्री इंस्पैक्टर श्री अशोक भील,श्री नरेश कुमार,श्री गुरदियाल सिंह सैनी को सन्मान पत्र और मैडल देकर सन्मानित किया। वही 15 अगस्त आजादी दिवस नगर निगम के समागम में भी सैंट्री इंस्पैक्टर अशोक भील,श्री गुरदियाल सिंह सैनी एवं श्री नरेश कुमार को सन्मान पत्र और मैडल देकर सन्मानित किया। याद रहे अशोक भील सैंट्री इंस्पैक्टर द्वारा जालंधर शहर के दर्जनों स्कैंडरी क्लैक्षण डम्पों को अपनी प्लेनिंग के तहत बंद करवाया जा चुका है। जिनमें प्रमुख नार्थ हल्का के किशन पुरा चौक से दोआबा चौक के मध्या कमल हस्पताल के पास स्कैंडरी क्लैक्षण प्वाइंट, लम्बा पिंड चौक नैशनल हाई बे के नीचे का स्कैंडरी कलैक्क्षण प्वाइंट,राधा स्वामी सतसंग घर के पास बी.डी.इनक्लेव पठानकोट चौक का स्कैंडरी कलैक्क्षण प्वाइंट,कपुर हस्पताल पठानकोट चौक के पास स्कैंडरी क्लैकक्षण प्वाइंट, सर्व मल्टी कम्प्लेैक्स का जी.वी.पी.प्वाइंट,भगत सिंह क्लोनी की पुली का स्कैंडरी क्लैकक्षण प्वाइंट, मकसूदा सब्जी मंडी के सामने का जी.वी.पी. प्वाइंट,मकसूदा गंदे नाले के पास स्कैंडरी क्लैकक्षण प्वाइंट,डी.ए.वी कॉलेज रेलवे लाइन के पास का जी.वी.पी प्वाइंट,हंस राज महिला कालेज के सामने नगर निगम डिस्पोजल के पास का जी.वी.पी प्वाइंट, श्री कृष्ण मुरारी मंदिर के पास सैकेंडरी क्लैकक्षण प्वाइंट,वैस्ट हल्के में के.जी. एस.मैरिज पैलेस के पास स्कैंडरी क्लैकक्षण प्वाइंट, बस्ती गुज़ा में बेरियाँ बाला जी.वी.पी प्वाइंट,बस्ती बावाखेल नहर की पुली से बाबा बुड्ढा जी पुल तक सभी जी.वी.पी प्वाइंट,राज नगर में पढ़ते कुडे के स्कैंडरी कळेक्शन पबाईन्ट जोकि अब पूर्ण तौर पर बंद कर दिये गये है। खुले एरिया में इन कूड़े के डम्पों के बंद होने से शहर निवासियों को बहुत बड़ी राहत मीली है।


75

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 136166