गुजरात में सोमनाथ मंदिर परिसर में 50 फीट से गिरा झूला, हादसे में इतने लोग जख्मी, देखें Video

गुजरात के नवसारी में मेले के दौरान एक झूला अचानक टूट गया। झूला टूटने के कारण 2 बच्चों समेत 5 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका ईलाज चल रहा है। वहीं झूला चला रहे व्यक्ति की हालत गंभीर है और उसे सूरत के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

झूले में सवार थे 10 से ज्यादा लोग
लोगों के मुताबिक झूले पर 10 से ज्यादा लोग सवार थे। झूले के गिरने के कारण 2 बच्चों और झूला चलाने वाले और 2 अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। जबकि बाकियों के मामूली चोटें आई हैं। हालत ज्यादा गंभीर होने पर झूला ऑपरेटर को सूरत के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हादसे के बाद सभी झूले किए गए बंद
बताया जा रहा है कि मेला सोमनाथ मंदिर के परिसर  में शिवम एजेंसी की तरफ से लगवाया गया था। शिवम एजेंसी ने पहली बार मेले में 7 अलग-अलग झूलों की परमिशन ली थी। पर जैसे ही हादसा हुआ तो तुरंत सोमनाथ मंदिर के परिसर में सभी झूलों को बंद कर दिया गया। 

आखिरी सावन सोमवार का मेला
इस बारे में बिलिमोरा नगर पालिका के कर्मचारी मलंगभाई कोलिया ने बताया कि आज गुजरात में आखिरी सावन सोमवार है। इस तरह मेले का भी यह अंतिम दौर है। रविवार होने के चलते मेले में अच्छी खासी भीड़ जमा था। ऐसा लगता है कि यह घटना केबल में खराबी के कारण हुई है। फिलहाल एफएसएल टीम इसकी जांच कर रही है।

39

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 108039