Saturday, 31 Jan 2026

आजादी के जश्न गिद्दा, भांगड़ा और अन्य मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन कर के मनाया ।

रंगारंग कार्यक्रम से पहले सबसे पहले देश की आजादी में भाग लेने वालों को नमन किया गया ।

रंगारंग कार्यक्रम तीज त्योहार और आज़ादी दिवस को समर्पित था ।

जालंधर  आज तिथि अगस्त (सोनू) : स्थानीय गुरु नानक फास्ट फूड में तीज का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गिद्दा, भांगड़ा और अन्य मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर बीबी कुलविंदर कौर, श्रीमती आशा और बंदना ने कहा कि यह त्यौहार हमारी विरासत और धरोहर है। हमने सबसे पहले देश की आजादी में भाग लेने वालों को नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। इन्हीं शहीदों की बदौलत आज हम आजादी की गर्माहट का आनंद ले रहे हैं। उनका कहना है कि पहले पीपल के पेड़ों पर फूल गिरते थे, लेकिन अब यह त्यौहार होटलों और महलों की शोभा बन गया है। समय की मार ने तीज को बादलों का रूप दे दिया है। आज इस समृद्ध विरासत को संजोने की जरूरत है। हमें पेड़ों और कोख को बचाए रखना होगा, तभी हम अपनी बेटियों के साथ ऐसे त्यौहार मना पाएंगे। हमारे पेड़ रहेंगे तो हम पर्यावरण को शुद्ध कर सकते हैं। यह त्यौहार जहां प्रेम का संदेश देता है, वहीं आपसी सौहार्द को भी गहरा करता है। घर की रसोई से बाहर निकलते ही मन को शांति मिलती है। अब से हम तीज का यह त्योहार बड़े हर्षोल्लास से मनाएंगे।' इस मौके पर बीबी कुलविंदर कौर, आशा, बंदना, किरण ठाकुर, किरण बाला, कंचन, अनु, नीतू, बेबी मायरा, सीरत, गुड्डु, संगीता, निर्मला, सिमरन, सपना, परमजीत कौर, सुखविंदर कौर, रमन रिम्मी,रितु, राज, सपना [भाभी], रिया, सुखविंदर, आशु, रिम्पी और हरजीत ने भाग लिया।


116

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 136172