श्री गुरु रविदास जी की भव्य शोभायात्रा में सुखबीर बादल हुए शामिल, बोले-धार्मिक एकता ही पंजाब की ताकत
भारत- पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर पर आयोजित होने वाली रिट्रीट सेरेमनी के समय में बदलाव किया गया है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अब यह सेरेमनी शाम 6:00 बजे शुरू होकर 6:30 बजे तक चलेगी। पहले यह कार्यक्रम शाम 6:30 बजे आरंभ होता था और 7 बजे तक चलता था।
पंजाब में इन दिनों बदलते मौसम और शाम के समय तेजी से होते अंधेरे को ध्यान में रखते हुए बीएसएफ अधिकारियों ने समय परिवर्तन का निर्णय लिया है। अधिकारियों का कहना है कि समय में यह बदलाव दर्शकों की सहूलियत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
हर दिन सैकड़ों की संख्या में देश-विदेश से पर्यटक इस भव्य समारोह को देखने के लिए अटारी बॉर्डर पहुंचते हैं। नए समय के अनुसार अब पर्यटकों को समारोह के बाद लौटने में अधिक सहूलियत होगी, खासकर उन लोगों के लिए जो दूर-दराज से आते हैं या जिन्हें अंधेरा होने से पहले वापस लौटना होता है।
रिट्रीट सेरेमनी बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच झंडा उतारने की एक पारंपरिक और जोरदार परेड होती है, जो दोनों देशों के राष्ट्रगान और देशभक्ति से ओतप्रोत नारों के बीच संपन्न होती है। यह आयोजन हर दिन सैकड़ों दर्शकों को एक अनोखा अनुभव देता है।
बीएसएफ ने पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे अब नई समय-सारणी के अनुसार ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, ताकि वे पूरी परेड का आनंद उठा सकें।
अब जब रिट्रीट सेरेमनी पहले से आधे घंटे पहले शुरू हो रही है, यह पर्यटकों को न केवल समय की बचत देगा, बल्कि बेहतर दृश्यता और आरामदायक वापसी का अवसर भी प्रदान करेगा।






Login first to enter comments.