श्री गुरु रविदास जी की भव्य शोभायात्रा में सुखबीर बादल हुए शामिल, बोले-धार्मिक एकता ही पंजाब की ताकत
डेनियल मसीह क्रिश्चियन वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर : डेनियल मसीह को क्रिश्चियन वेलफेयर सैल का चेयरमैन नियुक्त किया है, जिसके बाद राज्य भर के मसीही समुदाय में खुशी की लहर है। यहीं नहीं क्रिश्चियन वेलफेयर सैल का चेयरमैन नियुक्त होने के बाद डेनियल मसीह को बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।डेनियल मसीह का कहना है कि चेयरमैन के पद से नवाजने के बाद उनकी पार्टी के प्रति जिम्मेदारी बढ़ी इसके साथ राज्य में क्रिश्चियन समाज की भलाई के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस मौके पर क्रिश्चियन सेवा फ्रंट पंजाब के सचिव दीपक मसीह और बटाला से उनके सहयोगी साहिल, पंजाब पुलिस से इंस्पेक्टर विल्सन, घोगे से माना जी, बटाला से सीता कादियां चुंगी, गांव शाहबाज से लाडा मसीह आदी मौजूद थे।






Login first to enter comments.