पंजाबी सिंगर R Nait और Gurlez Akhtar की DGP को शिकायत, भाजपा नेता ने लगाए आरोप

पंजाबी सिंगर आर नेत और गुरलेज अख्तर भी विवादों में घिरते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों सिंगर्स के खिलाफ उनके नए गाने 315 को लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई है। इस मामले में दोनों सिंगर्स को 16 अगस्त को दोपहर 12 बजे पेश होने के लिए कहा गया है। 

भाजपा नेता ने की है शिकायत
पंजाब के भाजपा नेता अरविंद सिंह ने दोनों सिंगर्स की शिकायत पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसे गीत पंजाब में हिंसा, अवैध हथियारों की संस्कृति और अपराध को बढ़ावा देते हैं, इसलिए उन पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

अपनी शिकायत में उन्होंने आगे कहा कि 315 जैसे गीत पंजाब सरकार की तरफ से तय की गई आचार संहिता की सीधी अवहेलना करते हैं और युवाओं को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। इस प्रकार के गाने न केवल समाज में डर और हिंसा का माहौल बनाते हैं, बल्कि राज्य की कानून व्यवस्था के लिए भी खतरा उत्पन्न कर सकते हैं।

20

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 91537