श्री गुरु रविदास जी की भव्य शोभायात्रा में सुखबीर बादल हुए शामिल, बोले-धार्मिक एकता ही पंजाब की ताकत
गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में कल मंत्री सौंध करेंगे ध्वजारोहण
फुल ड्रेस रिहर्सल में पहुंचे डीसी ने प्रबंधों का लिया जायजा
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर: स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में होने वाला समारोह दो घंटे तक चलेगा। इसकी शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच रहे कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध के 8.58 बजे आयोजन स्थल पर पहुंचने के साथ होगा। वहीं सुबह नौ बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने की रस्म अदा की जाएगी। सुबह 10.55 बजे संपन्न होने वाले समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान, जरूरतमंदों को सिलाई मशीनें तथा ट्राई साइकिल वितरण होगा। वहीं बुधवार को स्टेडियम में आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान पहुंचे डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल ने तिरंगा फहराया तथा प्रबंधों का जायजा लिया।
इस दौरान परेड में आइटीबीपी, पंजाब पुलिस (पुरुष और महिला), पंजाब होमगार्ड, पंजाब बटालियन एनसीसी लड़के, पंजाब बटालियन एनसीसी लड़कियां व सीआरपीएफ का बैंड शामिल हुआ। रिहर्सल के दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा सामूहिक पीटी शो प्रस्तुत किया गया। डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल ने पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर सहित सिविल व जिला पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा की। समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर संदीप शर्मा, डीसीपी नरेश डोगरा, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर शहरी विकास) जसबीर सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) अमनिंदर कौर बराड़, एसडीएम रणदीप सिंह हीर, एसडीएम शायरी मल्होत्रा, निगम के ज्वाइंट कमिश्नर सुमनदीप कौर आदि थे।
सुबह आठ बजे से पहले स्टेडियम में करना होगा प्रवेश
जिला प्रशासन द्वारा जारी पत्र के मुताबिक गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में सुबह आठ बजे तक प्रवेश करना होगा। सुरक्षा के दृष्टिगत किसी भी तरह का बैग या फिर हथियार लेकर जाने पर पाबंदी रहेगी। निमंत्रण पत्र का इस्तेमाल केवल निमंत्रित किए गए लोग ही इस्तेमाल कर सकेंगे।






Login first to enter comments.