Saturday, 31 Jan 2026

15 अगस्त पर नकोदर चौक से गुरु नानक मिशन चौक की ओर आने पर रोक कल सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक ये रास्ते रहेंगे बंद, पुलिस ने जारी किया Route Plan

15 अगस्त पर नकोदर चौक से गुरु नानक मिशन चौक की ओर आने पर रोक

कल सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक ये रास्ते रहेंगे बंद, पुलिस ने जारी किया Route Plan

पढ़ें पूरी खबर 

जालंधर : गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। शुक्रवार को सुबह सात से दोपहर दो बजे तक यह प्लान लागू रहेगा। ट्रैफिक पुलिस द्वारा बस स्टैंड और गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम की ओर से आने-जाने वाली बसों व अन्य वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किए गए हैं। इसके अलावा स्टेडियम में पहुंचने वाले दर्शकों की कारों, बसों और निजी वाहनों की पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है, ताकि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान आम जनता को कोई परेशानी न हो और यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चलता रहे। ट्रैफिक पुलिस ने किसी तरह की समस्या के लिए 0181-2227296 नंबर भी जारी किया है। कार्यक्रम के दौरान शहर के सभी थानों सहित बाहरी शहरों से आई पुलिस के कंधों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी रहेंगी। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने जिला स्तरीय समारोह के अवसर पर

अप्रिय घटना को रोकने के लिए शहर में नो ड्रोन और नो फ्लाइंग जोन की घोषणा की है।

गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम पहुंचने वालों के वाहनों की पार्किंग की भी व्यवस्था की, समस्या होने पर लोग 0181-2227296 पर करें संपर्क

इन सड़कों पर न जाएं

वी प्वाइंट नकोदर रोड से मिल्कबार चौक की ओर वाहनों का प्रवेश बंद

टी प्वाइंट एपीजे कालेज से चुनमुन माल वाहनों की आवाजाही पर रोक

मसंद चौक से मिल्क बार चौक तक वाहनों की आवाजाही पर रोक

गीता मंदिर ट्रैफिक सिग्नल से सिटी चुनमुन चौक आने-जाने पर रोक

मोड़ प्रतापपुरा नकोदार रोड से सीटी इंस्टीट्यूट अर्बन एस्टेट-कूल रोड- समारा चौक आने-जाने पर रोक।

वाहन चालक इन रूटों का करें इस्तेमाल

जालंधर बस स्टैंड शहर से कपूरथला आने-जाने वाली बसें, हैवी व्हीकल पीएपी चौक से करतारपुर रूट का इस्तेमाल करें।

जालंधर बस स्टैंड से नकोदर, शाहकोट, मोगा साइड को आने- जाने वाली बसें बस स्टैंड जालंधर से पीएपी चौक, रामामंडी चौक, जमशेर बाईपास से नकोदर शाहकोट का इस्तेमाल करें।

बस स्टैंड से नकोदर, शाहकोट साइड को आने-जाने वाले वाहन बस स्टैंड, समरा चौक, कूल रोड, सिग्नल लाइटें अर्बन एस्टेट फेज-2, सिटी इंस्टीट्यूट रूट करें इस्तेमाल ।

इन स्थानों पर करें पार्किंग

बस पार्किंग

मिल्कबार चौक से टी-प्वाइंट नकोदर रोड तक सड़क के दोनों किनारे।

सिटी अस्पताल चौक से गीता मंदिर चौक तक सड़क के दोनों किनारे।

कार पार्किंग

मिल्कबार चौक से मसंद चौक और डेरा सतकरतार रोड के दोनों ओर।

मसंद चौक से गीता मंदिर चौक तक सड़क के दोनों ओर।

मिल्कबार चौक से रेडक्रास भवन तक सड़क के दोनों ओर।

दोपहिया वाहनों की पार्किंग

सिटी अस्पताल चौक से जवाहर नगर मार्केट तक सड़क के दोनों किनारे।


94

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 136170